ऊबर के नए अभियान, #ParksNotParking की घोषणा इशांत शर्मा ने की

शब्दवाणी समाचार बुधवार 26 जून 2019 नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य, इशांत शर्मा ने राजधानी में ऊबर के नए अभियान, #ParksNotParking की घोषणा की। सस्टेनेबिलिटी और शहरी क्षेत्रों पर पुनर्विचार से प्रेरित इस अभियान का उद्देश्य शहरों में बढ़ते जाम और प्रदूषण के नुकसानों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है, जिनकी वजह से शहर विशाल पार्किंग लॉट बनते जा रहे हैं और पार्कों के निर्माण के लिए शहरी जमीनों के बेहतर प्रबंधन की जरूरत बढ़ रही है। ये पार्क ऑक्सीजन प्रदान करने के अलावा नागरिकों एवं खेलप्रेमियों को खेलने की जगह भी उपलब्ध कराते हैं।



तेजी से बढ़ती शहरी जनसंख्या और निजी कारों के स्वामित्व में होती वृद्धि से हरे भरे और खेलने के क्षेत्र कम हो रहे हैं। गलियों का लोकप्रिय खेल, क्रिकेट, जिसका आनंद लाखों भारतीय बच्चे लेते आए और जिसने भारत में क्रिकेट की एक बेहतरीन टीम के निर्माण में मदद की, वह अब अपनी लोकप्रियता खो रहा है। ऊबर को उम्मीद है कि यह अभियान, #ParksNotParking पार्किंग के क्षेत्र को सीमित कर गली क्रिकेट की भावना को फिर से जीवंत करेगा।
इस अभियान का समर्थन करते हुए इशांत शर्मा ने कहा, ''बीते सालों में भारतीय शहरों ने तेजी से विकास किया है। लेकिन जैसे-जैसे ज्यादा भवन और पार्किंग लॉट बने हैं, वैसे वैसे खेल के मैदान, गार्डन और पार्क की संख्या घटी है। मेरा मानना है कि सभी नगरिकों को खुले क्षेत्र की जरूरत होती है, ताकि उन्हें स्वच्छ हवा मिले और वो खेल सकें, सीख सकें एवं अभ्यास कर सकें। मुझे ऊबर इंडिया के नए अभियान, से जुड़ने पर गर्व है और मैं नागरिकों से अपने आवागमन के निर्णयों पर पुनः विचार करने तथा पर्यावरण के लिए ज्यादा मित्रवत विकल्प चुनने का निवेदन करता हूँ।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी