नई दिल्ली नगरपालिका परिषद पहले 20 स्मार्ट शहरों में से एक के रूप में चुना गया
शब्दवाणी समाचार बुधवार 26 जून 2019 नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार (एमओएचयूए) द्वारा पहले 20 स्मार्ट शहरों में से एक के रूप में चुना गया है। एमओएचयूए के दिशानिर्देशों के अनुसार, भारत सरकार (जीओआई) और एनडीएमसी के इक्विटी अंशदान के साथ एक विशेष प्रयोजन कम्पनी (एसपीवी) नामतः एनडीएमसी स्मार्ट सिटी लि. (एनडीएमसी एससीएल) का गठन 28 जुलाई, 2016 को किया गया है।
Comments