कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुए संदीप मारवाह 


शब्दवाणी समाचार मंगलवार 28 मई 2019 नई दिल्ली। कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एक ऐसा फेस्टिवल है जहाँ फिल्म से जुड़ी हस्तियां रेड कार्पेट पर चलना चाहती है, यह अपने आप में एक भव्य समारोह है जिसमे विश्व की सभी जानी मानी हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है और ऐसे भव्य अवसर पर मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह को ए एफ आई वर्ल्ड सिनेमा इनिशिएटिव द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।




इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष प्रिंसेस एंजेलिक मॉनेट ने कहा की संदीप मारवाह ने कला और संस्कृति के माध्यम से लव, पीस एंड यूनिटी का प्रचार किया है और लाखों लोगों को एक साथ जोड़ा है और वर्ल्ड सिनेमा में उनका योगदान बहुत बड़ा है। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा कि यह अवार्ड न सिर्फ मेरा है बल्कि पुरे भारत का है और उन लोगो का भी है जिन्होंने मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस काज को पूरा किया है। संदीप मारवाह ग्लोबल कल्चरल मिनिस्टर, ग्लोबल ग्रीन एम्बेसडर, ग्लोबल पीस एम्बेसडर, ग्लोबल मैनेजमेंट गुरु के साथ भारत की पहली फिल्म यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं।72वें कान्स   इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के इस शानदार और महत्वपूर्ण आयोजन को देखने के लिए फिल्म प्रेमियों सहित दुनिया भर की बड़ी मीडिया कंपनियों के फिल्म निर्माता, निर्देशक, शिक्षक और प्रतिनिधि मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी