आपराधिक मामले प्रकाशित न करने वाले उम्मीदवारों व दलों पर हो कार्यवाही : मौलिक भारत
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 24 मई 2019 नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के आदेश और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के उपरांत भी इस बार के लोकसभा चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल और आपराधिक मामलों में न्यायिक प्रक्रिया से गुजर रहे उम्मीदवारों ने किसी भी समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल अथवा बेबसाइट पर अपने खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों की निर्धारित फॉर्मेट में नहीं दी। मौलिक भारत संस्था की ओर से ट्रस्टी नीरज सक्सेना और महासचिव अनुज अग्रवाल ने चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है व गहन जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
Comments