राष्ट्रवादी शक्तियो को और मजबूत करने का चुनाव है : रमेश बिधूड़ी
शब्दवाणी समाचार सोमवार 29 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी चुनावी सभा की शुरुआत मेहरौली विधानसभा से की। जहाँ लोगो ने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का स्वागत बहुत ही जबरदस्त तरीके से किया। महिलाओ ने रमेश बिधूड़ी का स्वागत माला पहनाकर किया। इसके बाद रमेश बिधूड़ी ने अपनी जनसभा कापसहेड़ा में की जहाँ सैकड़ो लोगो की भीड़ ने बिधूड़ी का स्वागत ढोल नगाड़े बजाते हुए फूलमाला पहनाकर किया। बुजुर्गो ने भी अपने उम्मीदवार का स्वागत पगड़ी पहनाकर किया। इसके बाद रमेश बिधूड़ी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो में कैसे उन्होंने मोदी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास से जुड़े मुद्दों पर काम किया है।
साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षो में 14 करोड़ नौजवानो को रोज़गार देने का काम मोदी जी ने किया है। बिधूड़ी ने कहा की यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है यह चुनाव राष्ट्रवादी शक्तियो को और मजबूत करने का चुनाव है। बिधूड़ी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा की हमें ऐसा ही प्रधानमंत्री चाहिए जिसके आगे दुश्मन 24 घंटे में घुटने टेक दे। इसके बाद बिधूड़ी की जनसभा बिजवासन में हुई जहाँ लोगो ने उनका स्वागत "देश को बचाना है तो मोदी फिर से लाना है" नारे के साथ किया। बिधूड़ी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि "दक्षिणी दिल्ली की जनता जानती है कि पिछले पांच वर्षो में कितना विकास हुआ है और मैंने उसका रिपोर्ट कार्ड भी जनता के बीच रख दिया है, उन्होंने कहा की दक्षिणी दिल्ली की जनता बहुत समझदार है और वह कभी किसी बाहरी उम्मीदवार को नहीं चुनेगी I इसके बाद वहां मौजूद लोगो ने उत्साहित होते हुए रमेश बिधूड़ी के नारे लगाए और साथ ही यह विश्वास दिलाया कि इस बार वो बिधूड़ी को 2014 से भी ज्यादा मतों से विजयी बनाएँगे। इसके बाद बिधूड़ी का काफिला फतेहपुर गांव की जोहड़ वाली चौपाल के तरफ बढ़ा जहाँ उन्होंने जनसभा की तथा सबका आशीर्वाद लिया। बिधुरी ने अपनी जनसभा कैय्या मोहल्ले में भी चौपाल लगाकर की।
Comments