प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में हुए व्यापारियों से रूबरू
शब्दवाणी समाचार 22 अप्रैल 2019 नई दिल्ली आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक राष्ट्रीय व्यापारी महासम्मेलन मेंदिल्ली एवं देश भर के व्यापारियों को सम्बोधित करते हुएप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश कीअर्थव्यवस्था और देश के विकास में व्यापारियों के योगदान को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुएकहा की व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं ! महासम्मेलन में देश एवं दिल्लीके हजारों व्यापारियों शामिल थे ! व्यापारियों के साथ हुए इस सम्मेलन का वर्तमान चुनावोंपर भारी असर पड़ना तय है क्योंकि देश भर में लगभग 7 करोड़ व्यापारी हैं जो लगभग 30करोड़ लोगों को रोज़गार देते हैं और देश भर में लगभग 195 लोकसभा सीटें ऐसी हैं जिन परव्यापारियों का प्रभुत्व है जो हार-जीत का निर्णय कर सकते हैं !
कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल नेप्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा की व्यापारियों के लिए यहबहुत ही सुखद है की भाजपाने अपने चुनाव संकल्प पत्र में देश के व्यापारियों के बेहद महत्वपूर्ण और मूल मुद्दों को शामिलकिया है और उम्मीद है की प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इन मुद्दों को सत्ता मेंआने पर तुरंत अमली जामा पहनाएगी!
Comments