कोहली के फैन सुगुमार को भी किया जाएगा सचिन फैन सुधीर के साथ सम्मानित
शब्दवाणी समाचार बुधवार 24 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। विराट कोहली और बैंगलोर क्रिकेट फ्रैन्चाइज़ी के सुपर फैन सुगामार कुमार होंगो ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स के दूसरे अवॉर्ड प्राप्त्कर्ता। 14 जून को मैंचेस्टर मे होने वाले अवॉर्ड समारोह मे किया जाएगा सम्मानित।
मुंबई मे हुई प्रैस गेदरिंग मे यह घोषणा की गई जिसके बाद सुधीर और सुगुमार दोनों ने मिलके सचिन के जन्मदिन को मनाते करते हुए केक कांटा। हाल ही में हुई घोषणा मे सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर कुमार गौतम पहले भारतीय फैन इस अवॉर्ड के लिए घोषित किए गए जिसको सुधीर ने अपने भगवान सुचिन तेंदुलकर को समर्पित किया।
सुगुमार कुमार बैंगलोर क्रिकेट फ्रैनचाइज़ के सुपर फैन है जिन्होने 2008 मे से लेकर आज तक एक भी मैच नहीं मिस किया। सुगुमार 2014 मे दुबई मे हुए 4 मैच भी देखने पहुंचे और हमेशा अपनी टीम को खुद को लाल रंग से पेंट कर सपोर्ट करने पहुंचते है।
ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड के दूसरे प्राप्तकर्ता घोषित होने की खुशी मे सुगुमार मे कहां, “मुझे इस बात कि बेहद खुशी है कि सुधीर अन्ना और मै, दोनों को इस सम्मानजनक अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। एक फैन बनने मे जितनी मुश्किले आती है, यह उस पर ज़रूर एक मलहम कि तरह अपनी भूमिका निभाएगा। दुनिया भर के फैन्स के लिए यह बेहद बड़ी मोटिवेशन हैं।“
सुगुमार और सुधीर फैन्स के सथ साथ बेहद अच्छे दोस्त भी है। इस खास मौको पर सुधीर कुमार गौतम ने कहा, “ यह मौका डबल धमाल का है। जहां एक तरफ मैने अपने भगवान सर सचिन का जन्मदिन फैन्स के साथ मिलकर मनाया वही दूसरी तरफ मेरे दोस्त सुगुमार के साथ यह सम्मान सांझा करना बेहद ही बड़ी बात है। गलोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड हमारे लिए बेहद ही सम्मान की बात है। “
ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड पहला एसी पहल है जिसमे दुनिया भर से स्पोर्ट्स फैन्स को सम्मानित किया जा रहा है। यह अवॉर्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप मे हो रहे भारत बनाम पाकिस्तान मे होने वाले क्लैश से दो दिन पहले 14 जून को मैंचेस्टर के एक्लिस टाउन हॉल मे किया जाएगा।
इंडियन स्पोर्ट्स फैन्स के बारे मे
इंडियन स्पोर्ट्स फैन्स ग्रूप का जन्म एक व्हॉट्स्एप ग्रूप से हुआ जिसमे दुनिया भर के कई विख्यात स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज़ है जैसे लीग टीम ओनर्स, भारत के नैशनल टीम कोच, कोर्पोरेट्स और साथ की कई लोग जो की खेलो के फैन है। इंडियन स्पोर्ट्स फैन्स के ट्विटर पेज पर 71000 लोगो की दुनिया भर से फैन फौलोइंग है।
Comments