कैट देश भर के व्यापारियों के बीच चलाएगा "स्मोकिंग को न कहें" अभियान

सिगरेट पीने की लत को समाज और स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक मानते हुए कॉन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश भर के व्यापारियों के बीच में " सिगरेट को न कहें" राष्ट्रीय अभियान चलाने का निर्णय लिया हैजिसमें देश के सभी राज्यों में व्यापारियों को सिगरेट के हानिकारक होने से अवगत कराया जाएगा जो की अनेक अध्ययनों से साबित भी हो चुका है ! किन्तु क्योंकि सिगरेट पीने की लत आसानी से छुट्टी नहीं है और इसमें समय लगता है इस दृष्टि से कैट व्यापारियों को सलाह देगा की सिगरेट से बेहद कम हानिकारक नए उत्पाद जैसे ईसिगरेट जो सिगरेट के मुकाबले 95 प्रतिशत कम हानिकारक है को फिलहाल सिगरेट के बजाय इस्तेमाल किया जा सकता है !



कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया ने कहा की हालाकिं कैट किसी भी प्रकार से सिगरेट पीने के खिलाफ हैपर देखा गया है की आमतौर पर काम के अधिक दबाव से तनाव से छुटकारा पाने के लिए व्यापारी सिगरेट पीते हैंऔर इस दृष्टि से जब तक यह लत छूट न जाए व्यापारियों को ई सिगरेट जैसे उत्पादों को प्रयोग करने से काफी हद तक स्वास्थ्य ठीक रखा जा सकता है !


इंग्लैंड के सार्वजानिक स्वास्थ्य संस्थान द्वारा किये गए एक अध्ययन में यह कहा गया है की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी निकोटिन सिस्टम (एन्ड) जो वैपस के नाम से भी जाना जाता है अर्थात ई सिगरेट सिगरेट के मुकाबले 95 प्रतिशत कम हानिकारक है क्योंकि सिगरेट का बुरा असर सिगरेट में जलने वाले तम्बाकू से होता है जबकि ई सिगरेट निकोटीन होता है जिसमें स्वास्थय के लिए हानिकारक कार्बन मोनोऑक्साइड और टार नहीं होता रॉयल कॉलेज ऑफ़ फिजिक्स ने भी अपने एक रिपोर्ट में कहा है की ई सिगरेट के इस्तेमाल से लोगों को स्मोकिंग की लत से छुटकारा भी मिल जाता है !


कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की एक अनुमान के अनुसार तम्बाकू के इस्तेमाल और सिगरेट पीने से देश भर में प्रति वर्ष 13 5 लाख लोगों की मृत्यु होती है ! सिगरेट बाज़ारों में आम तौर पर पान की दुकानों एवं अन्य स्थानों पर खुले रूप से आसानी से मिल जाती है जिसका इस्तेमाल बड़े लोगों के अलावा छोटे बच्चे भी करते हैं और सिगरेट पैकेट पर लिखी हुई चेतावनी कोई नहीं देखता ! इस दृष्टि से सिगरेट से कम हानिकारक उत्पाद यदि उपलब्ध हैं तो उनका इस्तेमाल किसी हद तक स्वास्थय को कम नुक्सान पहुंचाएगा !


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी