जेडी इंस्टी्ट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने रीना ढाका के साथ मास्टर जूरी का आयोजन किया

 


पिछले 30 साल से डिजाइनिंग की शिक्षा में अग्रणी संस्थानजेडी इंस्टी्ट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने आज अपने हौजखास कैंपस में मशहूर डिजाइनर रीना ढाका के साथ मास्टर जूरी का आयोजन किया। दिल्लीवडोदराझांसीगोरखपुरपटनाबीकानेरजोधपुर और सूरत के छात्र इस जूरी का हिस्सा थे। इस इवेंट के माध्यम से द फैशन अवाडर्स 2019 के अपने कलेक्शन के लिए चुने गए छात्रों को बेहतरीन डिजाइनर रीना ढाका से बातचीत करने और उनसे मार्गदर्शन प्राप्‍त करने का मौका मिला।



द फैशन अवाडर्स 2019 जेडी इंस्टी्ट्यूट की ओर से फैशन और डिजाइनिंग इंडस्ट्रीज के मशहूर लीडर्स की पहचान के लिए आयोजित किया जाने वाला भारत का सबसे बड़ा डिजाइनिंग इवेंट है। इस डिजाइनिंग इवेंट में 800 से ज्यादा छात्र फैशन डिजाइनिंगइंटीरियर डिजाइनिंगज्वैलरी डिजाइनिंग और टेक्सटाइल डिजाइनिंग के कई क्षेत्रों में स्विच” थीम के तहत अपने डिजाइन पेश करेंगे। इस इवेंट में फैशन कलेक्शंस की भरमार तो होगी हीप्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में नए-नए मानकों की स्थापना इस कार्यक्रम में होगी। इसके साथ 3डी वॉक भी होगीजिसमें छात्र अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन फैशन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्‍सपर्ट्स और मशहूर डिजाइनर्स के सामने करेंगे।


जेडी इंस्टी्ट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की कार्यकारी निदेशक सुश्री रूपल दलाल ने कहा, मैं काफी खुश हूं कि मशहूर डिजाइनर रीना ढाका एक मेंटॉर के रूप में स्टूडेंट्स को उपयोगी टिप्स देने के लिए हमारे बोर्ड में मौजूद हैं। रीना फैशन और डिजाइनिंग इंडस्ट्री की सबसे विश्वसनीय सलाहकारों में से एक हैं। छात्रों को उनके जबर्दस्त अनुभव और इंडस्ट्री के संबंध में उनके बेहिसाब ज्ञान और जानकारी से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।


इस अवसर पर डिजाइनर रीना ढाका ने कहा, मैं जेडी इंस्टी्ट्यूट के साथ जुड़कर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैंने यहां स्टूडेंट्स के नए-नए आइडियाजजबर्दस्त कलेक्शन और लीक से हटकर कॉन्सेप्ट्स देखे। यहां स्टूडेंट्स और टीचर्स ने मेरे लिए एक साथ मिलकर और अच्छी तरह सोच-विचार के बाद शानदार कलेक्शंस रखे हैंताकि मैं उनके साथ काम कर सकूं। मैं फैशन अवॉडर्स 2019 में हिस्सा लेने जा रहे प्रतिभाशाली छात्रों को दिल से शुभकामनाएं देती हूं।


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी