एकता जैन सास बहु और बेटियाँ शो में गुजराती लड़की के किरदार में नज़र आएँगी
शब्दवाणी समाचार 22 अप्रैल 2019 नई दिल्ली। एक्ट्रेस और मॉडल एकता जैन जिन्होंने कई टीवी सीरियल ,फ़िल्म में काम किया है ,अब वो आजतक न्यूज़ चैनल के टीवी शो सास बहु और बेटियाँ में नज़र आएँगी। वो इस शो में गुजराती लड़की के किरदार में नज़र आएँगी। इस शो वो पूजा कँवल के साथ स्पेशल एपिसोड में नज़र आएँगी। इस शो में हर बार वो अलग अलग विषय पर बात करती हैं। इस एपिसोड में झाड़ू ,कटका और वैक्यूम क्लीनर के बारे में बात करके शो की एंकरिंग करेंगे। इस शो के निर्माता हैं अमित त्यागी। ये शो हर रोज़ दोपहर ढाई से साढ़े तीन बजे आजतक न्यूज़ चैनल पर टेलीकास्ट होता है।
Comments