शब्दवाणी समाचार मंगलवार 16 अप्रैल 2019 भागलपुर। बसपा के भागलपुर लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 मोहम्मद आशिक इब्राहिमी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि उक्त चुनाव स्वच्छ राजनीति व बहुमुखी विकास के लिए मैं लड़ रहा हूं सबसे बड़ी बात ये लोगो को इन करना है कि देश भर मे आज बहन कुमारी मायावती जी की हुंकार है राष्ट्रीय महागठबंधन की हुंकार है बिना बसपा के केन्द्रीय सरकार संभव नही है देश की सबसे बड़ी मुसलमानो की बस्ती यूपी मैरठ मे मुसलमानो ने एकमुश्त वोट बहन कुमारी मायावती जी को समर्पित की है सबो ने मन बना लिया है कि देश मे परिवर्तन आवश्यक है तभी दलित पीड़ित वंचित वर्ग के लोगो को मूल व नैसर्गिक न्याय मिल सकेगा ।
प्रेस वार्ता मे डॉ0 मोहम्मद आशिक इब्राहिमी ने यह बात भी दोहराई कि भागलपुर लोकसभा मे त्रिकोणीय मुकाबला इसबार है हमारा वादा है कि मैं संसद मे सांसद स्वरूप अगर जनता जनार्दन की महती वोट से पहुँचता हूं तो सर्वप्रथम शहर को मूल स्मार्टसीटीभागलपुर बनाकर रहूँगा एयरपोर्ट, खंडपीठ, फूड प्रोसेसिंग पार्क, फोर लेन गंगा ब्रिज , मंडल रेल्वे कार्यालय, राजधानी व दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेनो का ठहराव आदि व एम्स की शाखा स्थापित करने मे कोई कोर कसर नही छोडूगा ।
\ज्ञात हो कि राष्ट्रीय पार्टी के सिंगल प्रत्याशी डॉ0 मोहम्मद आशिक इब्राहिमी बसपा के टिकट पर भागलपुर लोकसभा चुनाव लड़ रहे है इन्हें लंबे समय से शासन-प्रशासन मे कार्य का अनुभव प्राप्त रहा है इन्होने पूर्व वाइस चांसलर व पूर्व प्रमंडलीय कमिश्नर के रूप मे शहर को सेवा दी है इनके समय मे ही विक्रमशीला पूल ससमय बन पाया है। यथा इनके कार्यो की बखान करना सूरज को दिया दिखाने के समान होगा इनकी कार्य कुशलता एक मिसाल है जिनकी लौ कभी मद्धिम नही हो सकती।
Comments