बवानीखेड़ा की जनता को भेड़ कहने वाले भाजपा प्रत्याशी को शेर की तरह जवाब दें मतदाता- दुष्यंत चौटाला
शब्दवाणी समाचार सोमवार 29 अप्रैल 2019 बवानी खेड़ा। हिसार संसदीय क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी एवं आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला ने भाजपा प्रत्याशी द्वारा दो दिन पूर्व बवानीखेड़ा विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान बवानीखेड़ा की जनता को भेड़ कहने पर कड़ा एतराज जताया है। सांसद ने कहा कि सत्ता के नशे में मदहोश हो चुके भाजपा प्रत्याशी को बवानीखेड़ा के मतदाता शेर की तरह जवाब देंगे और भेड़ कहने वाले संकीर्ण मानसिकता रखने वाले की जमानत जब्त कराने का काम करेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि क्षेत्र की जनता के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले ऐसे व्यक्ति को सबक सिखाने का कार्य करें और आने वाली 12 मई को जेजेपी के चुनाव निशान चप्पन के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें करारा जवाब दें। सांसद चौटाला शनिवार को बवानी खेड़ा हलके में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सांसद चौटाला ने बवानी खेड़ा में पार्टी कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाते हुए कांग्रेस व भाजपा की जनविरोधी नीतियों की पोल खोलें।
हलके के गांव धनाना, जताई, तालु, मुंढाल खुर्द, मुंढाल कलां व सुखपूरा में ग्रामीणों से रूबरू होते हुए सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह व उनके आईएएस बेटे बृजेंद्र सिंह ने बवानी खेड़ा की जनता के लिए एक भी काम नहीं किया। हैरत की बात तो यह है कि जिस प्रत्याशी ने अभी तक बवानीखेड़ा का नाम तक नहीं सुना, वह अब यहां के लोगो को भेड़ कहकर वोट की अपील भी कर रहा है। भाजपा प्रत्याशी बताएं कि बवानी खेड़ा की जनता उन्हें वोट क्यों दे। उन्होंने तंज कसा कि जिस प्रत्याशी ने अभी तक बवानीखेड़ा का ही नाम नहीं सुन रखा हो, वे यहां के ग्रामीणों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री होते हुए भाजपा प्रत्याशी के पिता बीरेंद्र सिंह ने बवानी खेड़ा की कभी सुध नहीं ली, वे अब यहां के लोगों से क्या उम्मीद कर रहे हैं। बवानीखेड़ा के लोग दिल्ली जाकर आराम करने वालों को नहीं, बल्कि लोगों के बीच रहकर काम करने वाले को वोट देंगे। सांसद चौटाला ने कहा कि हलके का कोई ऐसा गांव या कस्बा नहीं है, जहां पर वे पिछले पांच साल में कई कई बार नहीं आए हों। मैने सांसद निधि से विधानसभा के हर गांव में विकास कार्य करवाए हैं। हलके के विभिन्न ढाणियों में बिजली पहुंचाने के लिए 27 लाख से भी अधिक की राशि खर्च की गई, वहीं क्षेत्र में पानी की किल्लत को देखते हुए हलके के लगभग हर गांव में पानी के टैंकर भेजे गए हैं। क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए बवानीखेड़ा में किसान एक्सप्रेस का ठहराव करवाया गया।
सांसद चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की लूट को लोग अभी तक नहीं भूलें है और बीजेपी की वादाखिलाफी व बांटने वाली नीतियों से लोगों में पहले ही रोष बना हुआ है। भाजपा का ग्राफ रोज गिर रहा है। ऐसे में मोदी या शाह ही नहीं, अगर कांग्रेस राहुल गांधी को भी हरियाणा में बुलाएं तो भी हरियाणा की जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनावों के अप्रत्याशित नतीजे भाजपा की आंख खोलने का काम करेंगे। इन चुनावों में जेजेपी व आप का गठबंधन प्रदेश मेें सबसे ज्यादा लोकसभा की सीट जीतेगा। इस अवसर पर जिला प्रधान विजय गोठड़ा, आप जिलाध्यक्ष पवन हिंदुस्तानी, हलका प्रधान जगदीश सरपंच धनाना, मनमोहन भुरटाना, राजबीर तालु, पूर्व चेयरमैन प्रेम धनाना, गुड्डी लांग्यान, दयाकिशन बूरा, राजेश भारद्वाज, ईश्वर मान पार्षद, रामसिंह वैद्य, बलराज चौहान, दीपक राठौड़, पंकज महता, प्रियवदा, रामेश्वर पूर्व सरपंच चांग, बलवंत औरंगनगर, जसवंत पूर्व सरपंच चांग, राजा चांगिया, करतार, अनिल, अजीत तिगड़ाना, दीपक सिवाड़ा, संजय कारखल, विक्रम बड़ेसरा, रमेश तालु, एसडीओ सूरजभान, सेठी धनाना, दिनेश नंबरदार, आजाद गिल, यशवीर घनघस, राजेंद्र कस्वां, शंकर आहूजा, भूप सिंह, विजय फौजी, दलजीत तालु, सविता नंदा, करतार, अनिल नांगल, संदीप बागनवाला, विवेक घुसकानी सहित भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments