अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने दिल्ली में किया ‘केसरी’ का प्रचार
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 मार्च 2019 नई दिल्ली। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की महत्वाकांक्षी फिल्म करलीज के लिए तैयार है। ऐसे में धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के दोनों लीड कलाकार दिल्ली पहुंचे। कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के निर्देशक और लेखक अनुराग सिंह भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि ‘केसरी’ एक एक्शन पैक्ड वॉर फिल्म है, जो हवलदार ईशर सिंह की कहानी पर आधारित है, जिसने 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई में हिस्सा लिया था। उस युद्ध में 10,000 अफगान उपद्रवियों के खिलाफ 21 सिखों की सेना ने निर्णायक लड़ाई लड़ी थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार ने फिल्म में अपनी तैयारी और भूमिका के बारे में बताया, ‘मुझे फिल्म के लिए कोई तैयारी नहीं करनी पड़, क्योंकि हमारे निर्देशक अनुराग पूरे सफर में बहुत सपोर्टिव थे। लेकिन, जब बात पग (पगड़ी), जिसे मैं फिल्म में पहनता हूं, उसे ले जाने की बारी आती है, तो फिल्म का यह भावनात्मक पहलू वाकई मेरे लिए बेहद मुश्किल था। इतिहास की पुस्तकों में सारागढ़ी की लड़ाई का जिक्र कहीं नहीं है, लेकिन यह भारतीय इतिहास में अब तक लड़ी गई सबसे भयानक लड़ाइयों में से एक है। फिल्म निश्चित रूप से अपनी कहानी बताएगी और लोगों के दिलों तक पहुंचेगी।’
परिणीति ने ‘केसरी’ की शूटिंग के दौरान अक्षय के साथ काम करने में जो मज़ा लिया था, उसके बारे में बोलीं, ‘अक्षय सर एक अद्भुत व्यक्ति हैं और वे ऊर्जा से भरे हुए हैं। वह हमेशा सेट पर मेरे साथ शरारतें करते थे। मैंने फिल्म में गाने की शूटिंग के दौरान खूब मजे किए। मैं फिल्म में अक्षय सर की पत्नी की भूमिका निभा रही हूं, जो बहुत ही हल्की भूमिका है। मुझे इस भूमिका के लिए कोई तैयारी नहीं करनी पड़ीं, क्योंकि सेट पर हमारे निर्देशक ही हमारी सारी समस्याओं का हल निकाल देते थे। इसलिए मुझे हर दिन उनसे संपर्क करना पड़ा और उन्होंने मुझे सारा काम समझा दिया।’
निर्देशक अनुराग सिंह ने अपने निर्देशकीय जुनून के बारे में बताया, ‘मेरे लिए कहानी फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे निर्देशक के दिल को छूना चाहिए, तभी आप अपने जीवन के एक या दो साल का स्क्रिप्ट में निवेश कर पाएंगे।’
Comments