15वें वित्त आयोग के सदस्य मिजोरम के दौरे पर जाएंगे

शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 मार्च 2019 नई दिल्ली। 15वें वित्त आयोग के सदस्य 25-26 मार्च, 2019 को मिजोरम का दौरा करेंगे। वित्त आयोग द्वारा अपनी सिफारिशें पेश करने से पहले देश भर के विभिन्न राज्यों का अपना दौरा करने के तहत ही मिजोरम जाने का यह कार्यक्रम बनाया गया है। यह 20वां राज्य है जिसका दौरा आयोग के सदस्य करेंगे।



इससे पहले आज नई दिल्ली में मिजोरम के प्रधान महालेखाकार द्वारा मिजोरम सरकार की वित्तीय स्थिति के बारे में वित्त आयोग को संक्षेप में अवगत कराया गया। अपने इस दौरे के तहत वित्त आयोग राज्य के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से बैठकें करेगा। इसके साथ ही वित्त आयोग के समक्ष राज्य के वित्त, शहरी विकास और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी