15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर बैठकें कीं

शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 मार्च 2019 नई दिल्ली। अध्यक्ष श्री एन.के. सिंह की अगुवाई में वित्त आयोग ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया। इस दौरान वन क्षेत्र आधारित कर अंतरण के प्रस्तावित फॉर्मूले के साथ-साथ जलग्रहण क्षेत्र के प्रस्तावित शोधन और वन बहाली अनुदान पर भी चर्चाएं हुईं। इस बैठक में वित्त आयोग के सदस्य भी उपस्थित थे।



बैठक के दौरान पर्यावरण (प्रदूषण क्षेत्र) के लिए प्रस्तावित सिफारिशों, प्रदूषण में कमी से संबंधित प्रस्तावित प्रदर्शन अनुदान और इसके लिए प्रस्तावित फॉर्मूले पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान एनडीसी के लक्ष्य 5 के तहत जलवायु परिवर्तन से जुड़ी सिफारिशों पर भी विचार-विमर्श किया गया। वित्त आयोग ने जलवायु परिवर्तन (एनडीसी लक्ष्य 5 अनुदान) के लिए प्रस्तावित फॉर्मूले और जलवायु परिवर्तन अनुदान सशर्त देने की संभावनाओं पर भी विचार किया।


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी