Posts

Showing posts from March, 2019

सामूहिक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन, पांच करोड़ लोग करेंगे हस्ताक्षर

Image
  शब्दवाणी समाचार शनिवार 30 मार्च 2019 नई दिल्ली। सामूहिक हस्ताक्षर अभियान यानि पांच करोड़ लोगो से हस्ताक्षर और दान में भागीदारी के माध्यम से सशस्त्र बलों के समर्थन के लिए दान एकत्र करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है इसमें एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा दान एकत्रित किया जाएगा जिसकी न्यूनतम राशि मात्र दस रूपये है इस थोड़े से दान से हम शहीदों, सैनिको और उनके परिवारों की मदद कर सकेंगे। यह राशि सीधे राष्ट्रीय रक्षा कोष जमा की जाएगी जो हमारी वेबसाइट पर दिखाई देगी और एक काउंटर फॉइल के माध्यम से रसीद जारी की जाएगी यह कहना था इंडियन स्किल डेवलपमेंट कौंसिल के डायरेक्टर जे. पी. सिंह का। इस अवसर पर पूर्व-वरिष्ठ बैंकर एम.के. शर्मा, मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, प्रेजिडेंट ऑफ़ ग्लोबल आर्गेनाईजेशन ऑफ़ पीपल्स ऑफ़ इंडियन ओरिजिन धीरज आहूजा, हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से विक्रम प्रताप, मेजर मनीष श्रीवास्तव और इलेक्शन आवाज़ के कब...

डब्ल्यू ने लिवेको के साथ SS'19 को लॉन्च किया

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 30 मार्च 2019 नई दिल्ली। योलीन ड्रेस के जीवंत रंगों और पैटर्न के साथ अपने सहज स्वभाव को सामने लाकर हर रोज का आनंद लें। नि: शुल्क उत्साही पोशाक न केवल मौसम के लिए पोशाक के लिए जाना है, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल लिवाको कपड़े से भी बढ़ाया गया है। प्रमुख मंत्र के रूप में स्थायी फैशन के साथ, डब्ल्यू, अग्रणी महिलाओं के परिधान ब्रांड, ने आज, आदित्य बिड़ला समूह के फैशन फैब्रिक ब्रांड लिवाको के साथ मिलकर अपने स्प्रिंग समर कलेक्शन को लॉन्च किया। मौसमी जायके में उभार, संग्रह स्थिरता का प्रतीक है; वास्तव में प्रकृति को वापस दे रहा है। डब्ल्यू ने 15 महिलाओं की विशेषता वाले SS'19 कैटलॉग के अनावरण के साथ संग्रह का शुभारंभ किया, जो हर दिन जीवन को प्रेरित कर रहे हैं। लॉन्च का पहला चरण एक प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ, # वॉयलोमेन, जो 4 शहरों में चलाया गया था, इन महिलाओं द्वारा अपनाई और प्रोत्साहित की गई स्थायी प्रथाओं की पहचान करना और उन्हें स्वीकार करना। विजेताओं को डब्ल्यू की स्प्रिंग समर कलेक्शन'19 कैटलॉग में दिखाए जाने के लिए आमंत्रित किया गया था। स्थिरता की दिशा में ब्रा...

मिनिमली इंवैसिव सर्जरी आर्थराइटिस मरीजों के लिए वरदान

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 30 मार्च 2019 नई दिल्ली। दोषपूर्ण जीवन शैली और बैठने-बैठने के गलत तरीके के कारण गठिया समेत घुटने, कमर व कंधे जैसे तमाम जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। लोग तत्काल उपाय की सोचते हैं और दर्द निवारक दवाईयों का सेवन करने लगते हैं। यही कारण है कि टेलीविजन, पत्र-पत्रिकाआंे में दर्द निवारक दवाईयों के विज्ञापनों की भरमार है। विज्ञापन आक्रामक और विश्वसनीय प्रतीत होते हैं फलतः लोग अभ्यस्त हो जाते हैं। इसके अत्याधिक सेवन से दवा का प्रभाव समाप्त हो जाता है। साथ ही शरीर में एसिडिटी की मात्रा बढ़ जाने से पेट में गैस विकार और अल्सर हो सकते हैं। कई बार गुर्दे या लीवर खराब हो सकते हैं। शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल के रुमेटोलॉजिस्ट विभाग के एसोसिएट सलाहकार डॉ. अलोक कल्यानी का कहना है कि आमतौर पर कोई भी इस रोग का शिकार हो सकता है। लेकिन ऑस्टियो व इयूमेटाइड आर्थराइटिस के मरीज, अस्थि संबंधी हार्मोन विकृति वाले, दुर्घटना के शिकार लोग, मोटापा ग्रस्त, आराम परस्त, कंप्यूटर ऑपरेटर, दुपहिया चालक, खिलाड़ी, टाइप-ए व्यक्तित्व के लोग, क्लर्क, दुकानदार, घरेलू...

क्लॉट परीक्षा 12 मई को होगा

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 30 मार्च 2019 नई दिल्ली। भारत में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों सहित प्रीमियर लॉ कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार होने के नाते, यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए क्लॉट 2019 के परिणाम छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कानूनी मामलों पर सलाह देना एक वकील का आजीवन कर्तव्य है और कई के लिए एक सपना है। क्लॉट 2019 इस साल 12 मई 2019 को निर्धारित है। राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एनएलयू द्वारा एक घूर्णी आधार पर आयोजित की जाएगी। इस साल एनएलयू कटक, ओडिशा परीक्षा की मेजबानी करेगा। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट या क्लॉट 200 अंकों की (नकारात्मक अंकन के साथ) दो घंटे की लंबी परीक्षा है। इसमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, कानूनी योग्यता, तार्किक तर्क और संख्यात्मक क्षमता पर बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं। कट ऑफ कई कारकों से प्रभावित होगा जैसे परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, छात्र की श्रेणी, पिछले वर्ष की कट ऑफ आदि। लखनऊ से हर साल क्लैट के लिए अभ्यर्थी आते हैं और हमेशा उड़ते हुए रंग और अवाक परिणाम के साथ परीक्षा पास करते हैं। 2019 क्लॉट परीक्षा ...

वायुसेना की मेंटेनेंस कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, एयर मार्शल आरकेएस शेरा ने तुगलकाबाद वायुसैनिक अड्डे का दौरा किया

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 30 मार्च 2019 नई दिल्ली। अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्‍मानित भारतीय वायुसेना की मेंटेनेंस कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी)  एयर मार्शल आर के एस शेरा ने को तीन दिवसीय दौरे पर तुगलकाबाद  स्थित भारतीय वायुसैनिक अड्डे पहुंचे। इस अवसर पर उनकी पत्‍नी तथा एयरफोर्स वाइव्स एसोसिएशन की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती जसप्रीत शेरा भी मौजूद थीं। तुगलकाबाद वायुसैनिक अड्डा वायुसेना के विमानों और अन्‍य सैन्‍य उपकरणों के रखरखाव और मरम्‍मत का एक बड़ा डिपो है। तुगलकाबाद वायुसैनिक अड्डे के एयर ऑफिसर कमांडिंग (एओसी-इन-सी) एयर कमोडोर आरएल नारायणन ने अपनी पत्‍नी तथा एयरफोर्स वाइव्स एसोसिएशन की स्‍थानीय इकाई की अध्‍यक्ष राजलक्ष्मी नारायणन के साथ एयर मार्शल आरकेएस शेरा की अगवानी की और डिपो के प्रमुख कर्मियों के साथ उनका परिचय कराया।   एओसी-इन-सी ने सैन्‍य डिपो में विभिन्‍न उत्‍पादक इकाइयों, कैलिब्रेशन सुविधाओं, लॉजिस्टिक्स सेवा इकाइयों , लॉगर यूनिट और अन्य महत्वपूर्ण प्रति...

कॉफी बोर्ड ने ब्लॉकचेन आधारित कॉफी ई-मार्किटप्लेस का आरंभ किया

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 29 मार्च 2019 नई दिल्ली। वाणिज्य सचिव डॉ. अनूप वधावन ने आज नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉकचेन आधारित कॉफी ई-मार्किटप्लेस का आरंभ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रायोगिक परियोजना से किसानों को बाजारों के साथ पारदर्शी ढंग से जोड़ने में मदद मिलेगी और कॉफी उत्पादकों को उचित मूल्य की प्राप्ति होगी। डॉ. वधावन ने कहा कि ब्लॉकचेन से कॉफी उत्पादकों और खरीदारों के बीच की परतें कम होंगी और किसानों को अपनी आमदनी दोगुनी करने में मदद मिलेगी। यह परियोजना केन्या के नेरोबी से अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) के कार्यकारी निदेशक श्री होजे दोतेरसेत्ते, द्वारा भी समानान्तर रूप से आरंभ की गई। इस अवसर पर केन्या में भारत के उच्चायुक्त राहुल छाबरा भी उपस्थित थे। भारत दुनिया का एक मात्र ऐसा देश है जहां कॉफी छाया में उगाई जाती है, उसे हाथ से तोड़ा जाता है और धूप में सुखाया जाता है। यहां उगायी जाने वाली कॉफी दुनिया की सबसे बेहतरीन कॉफी में शुमार है। कॉफी छोटे उत्पादकों, दुनिया के जैवविविधता दो प्रमुख वाले क्षेत्रों - पश्चिमी और पूर्वी घाटों में...

आईएनएस ‘मगर’ राहत सामग्री के साथ मोजाम्बिक के लिए रवाना

Image
शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 29 मार्च 2019 नई दिल्ली। धरती और जल दोनों के लिए अनुकूल एक युद्ध पोत, आईएनएस ‘मगर’ मोजाम्बिक के चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक राहत सामग्री के साथ मुंबई से पोर्ट बीरा के लिए रवाना हो गया। भारतीय युद्ध पोत आवश्यक दवाओं, एंटी-एपिडेमिक ड्रग्स, खाद्य पदार्थों, कपड़े, मरम्मत और पुनर्वास उपकरण और अस्थायी आश्रयों सहित 300 टन राहत सामग्री ले जा रहा है। जहाज एक नौसेना चेतक लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर भी ले जा रहा है, जिसका उपयोग राहत कार्यों में किया जाएगा।आईएनएस सुजाता, शारदुल और सारथी के बाद पोर्ट बीरा के लिए रवाना होने वाला यह  भारतीय नौसेना के 1 प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का चौथा जहाज है, जो मोजाम्बिक में भारतीय नौसेना के मौजूदा मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) प्रयासों में जुटे हैं।       

गुजरात के समुद्र तट पर 100 किलोग्राम हेरोइन के साथ 9 ईरानी पकडे गये

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार28 मार्च 2019 नई दिल्ली। भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) और गुजरात के आतंकवादी रोधी दस्‍ते के समु्द्री कार्य बल (एमटीएफ) ने एक संयुक्‍त कार्यवाई में को गुजरात के समुद्र तट से 100 किलोग्राम नशीले पदार्थों के साथ 9 ईरानी नागरिकों को पकड़ लिया गया। आतंकवादी रोधी दस्‍ते को 24 मार्च, 2019 को जानकारी मिली थी कि तस्‍करी के जरिए ईरान से एक नौका में गैर-कानूनी तरीके से एक नशीला पदार्थ, हेरोइन गुजरात लाया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली थी कि इस खेप को पाकिस्‍तान में लादा गया और गुजरात के लिए रवाना किया गया। आतंकवादी रोधी दस्‍ते का एक दल भारतीय तटरक्षक जहाज पर चढ़कर मिशन पर निकल पड़ा जबकि एटीएस कर्मी लगातार संचार फ्रीक्‍वेंसी की निगरानी कर रहे थे।  24 घंटे से अधिक समय की विस्‍तृत तलाशी के बाद, आईसीजी जहाज ने संदेहास्‍पद नौका को गुजरात तट पर 26 मार्च, 2019 को रोक लिया। चुनौती मिलने पर संदेहास्‍पद नौका ने बचने की कोशिश की। यह एहसास होने पर कि आईसीजी द्वारा उन्‍हें हर हालत में पकड़ लिया जाएगा, नौका के चालक दल ने सबूतों को मिटाने के लिए उसमें आग लगा दी।...

शैक्षिक संस्थानों को उत्कृष्टता केंद्र बनना चाहिए : उप राष्‍ट्रपति

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार28 मार्च 2019 नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने सभी शैक्षणिक संस्थानों से छात्रों को गुणवत्ता, सस्ती, सार्थक शिक्षा प्रदान करने वाले उत्कृष्टता केंद्र बनने की दिशा में काम करने का आह्वान किया है । यह बताते हुए कि उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता को उन्नत करना भारत के जनसांख्यिकीय लाभ को सार्थक करने में एक आवश्यक घटक है, उपराष्ट्रपति ने छात्रों को वैश्विक नौकरी बाजार में सफलता पाने के लिए प्रशिक्षित करने के लिए विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए उद्योगजगत के साथ बातचीत करने और काम करने के लिए शैक्षिक संस्थानों का आह्वान किया। उन्‍होंने उनसे अपेक्षा करते हुए बताया कि छात्रों को रोजगारपरक कौशल के साथ पेशेवर बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए पाठ्यक्रम तैयार करते समय वे ज्ञान और कौशल को अधिक महत्व दें। जागरण प्रकाशन समूह द्वारा आज आयोजित 'रैंकिंग ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स इन इंडिया' कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान करने के बाद उपस्थित लोगों  को संबोधित करते हुए उपराष्ट्र...

राष्ट्रपति ने क्रोएशिया में भारतीय समुदाय को संबोधित किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार28 मार्च 2019 नई दिल्ली। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने कल शाम क्रोएशिया में भारत के राजदूत श्री अरिंदम बागची द्वारा जाग्रैब में आयोजित स्वागत समारोह के भारतीय समुदाय और भारत के मित्रों को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत हर्ष की बात है कि भारतीय समुदाय, चाहे उसकी पृष्ठभूमि कैसी भी रही हो, उसे क्रोएशिया में बहुत अनुकूल एवं सौहार्दपूर्ण माहौल है और वह अपने तरीके से इस देश के विकास में योगदान दे रहा है। इसके बावजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भारत और भारतीय मूल्यों तथा परम्पराओं को अपने हृदय में संजोकर रखा है और वे सही मायनों में वैविध्यपूर्ण, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परम्पराओं से युक्त भारत का प्रतिबिंब हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि भारतवंशी वे प्रिज्म हैं जिनके माध्यम से क्रोएशिया की जनता भारत को देखती है और क्रोएशिया में भारतीय को मिली सफलता ने इस देश में भारत की सकारात्मक छवि का निर्माण करने में योगदान दिया है। उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों का अपने घरों में और अपने सामाजिक दायरों में स्वागत कर उदारता और सहृद...

राष्‍ट्रपति ने अपनी क्रोएशिया यात्रा के अंतिम दिन क्रोएशियाई – भारतीय आर्थिक मंच और जगरेब विश्‍वविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार28 मार्च 2019 नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज जगरेब, क्रोएशिया में क्रोएशियाई-भारतीय आर्थिक मंच को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति ने कहा कि क्रोएशिया में भारत को संस्‍कृति और आध्‍यात्‍म की भूमि के रूप में जाना जाता है। उन्‍होंने कहा कि क्रोएशिया की जनता को नए भारत की आर्थिक ऊर्जा, उसकी गतिशीलता और शक्ति को अनुभव करना चाहिए। भारत बदल रहा है और तेजी से बदल रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यावसायिक समुदाय ने नए निवेशों के साथ इन परिवर्तनों में विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है। हमारे पिछले वित्‍तीय वर्ष के दौरान हमने 62 अरब अमरीकी डॉलर प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश प्राप्‍त किया। भारतीय उद्योग भी चाहे व्‍यापार हो, प्रत्‍यक्ष निवेश अथवा संयुक्‍त सहयोग, इनके जरिए दुनियाभर में पहुंच रहा है। उन्‍होंने भारत के साथ साझेदारी और भारत में मौजूद अवसरों में लाभ उठाने के लिए क्रोएशिया को आमंत्रित किया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि वैश्विकृत विश्‍व में, हम केवल निर्यात और आयात तक ही अपनी सोच सीमित नहीं रख सकते हमें अपने मूल्‍य और आप...

कतार वीज़ा सेंटर का नई दिल्ली में उद्घाटन

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 28 मार्च 2019 नई दिल्ली। स्टेट ऑफ़ कतार की मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर द्वारा दी गई मंजूरी के अनुसार नई दिल्ली में कतार वीज़ा सेंटर का उद्घाटन भारत में स्टेट ऑफ़ कतार के राजदूत हिज एक्सेलेन्सी मि. मोहम्मद खातिर अल खातिर द्वारा किया गया। स्टेट ऑफ़ कतार के मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर के डिपार्टमेंट ऑफ़ वीज़ा सपोर्ट सर्वसेज के डायरेक्टर मेजर अब्दुल्लाह खलीफा अल मोहन्नदी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुंबई, कोची, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई और कोलकाता में छः और वीज़ा सेंटर्स जल्द ही शुरू किए जाएंगे। नए कतार वीज़ा सेंटर में स्टेट ऑफ़ कतार के लिए वर्क वीज़ा के आवेदकों के लिए वर्क कॉन्ट्रैक्ट्स पर डिजिटली हस्ताक्षर करना, अपने बायोमेट्रिक्स दर्ज करना और अनिवार्य मेडिकल टेस्ट्स करवाना यह सभी सेवा-सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध होंगी, इस तरह से आवेदकों का समय बचेगा और सभी काम सुविधापूर्ण तरीके से पुरे किए जा सकेंगे। वर्क वीज़ा आवेदकों को उनके वीज़ा की पूरी प्रक्रिया में से सबसे आवश्यक और अहम् हिस्से को अपने देश में ही (यहाँ पर भारत) पूरा करने की सु वधा का उद्देश्य प्रस्तवित कर्मचारिओं को...

नोयडा में सांस्कृतिक क्रांति व जनचेतना का संचार करने जा रहा है नोयडा सांस्कृतिक महोत्सव

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 28 मार्च 2019 नई दिल्ली। सिमटने का कार्य फाउंडेशन फ़ॉर कृष्ण कला व शिक्षण संस्थान की अध्यक्ष प्रख्यात नृत्यांगना अनु सिन्हा जी व आयोजन समिति से जुड़े प्रतिष्टित व्यक्ति व अन्य बरिष्ठ कलाकारो ने संबोधित किया। संस्था नोयडा शिल्प हाट के इसी स्थल पर नोयडा संस्कृति महोत्सव 29 30 व से 31 मार्च, 2019 को आयोजित करने जा रही है। प्रेसवार्ता को अनु सिन्हा के साथ नोयडा प्राधिकरण के जीएम राजीव त्यागी,  उमेश शर्मा, शैल माथुर,  अनुज अग्रवाल, सुरेश तिवारी, आलोक वत्स आदि ने संबोधित किया। नोयडा संस्कृति महोत्सव : नोएडा में वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही नोएडा संस्कृति महोत्सव की उद्घोषणा हो गई और चैत्र के महीने के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि (प्रतिपद या प्रतिपदा) को सृष्टि का आरंभ हुआ था और अब नॉएडा संस्कृति महोत्सव द्वारा नॉएडा में  नववर्ष के आगमन के पूर्व यह महोत्सव 29 मार्च से 31 मार्च 2019 को नववर्ष आगमन का आगाज़ करेगा और नॉएडा वासियों के लिए एक कला का अद्भुत संगम करेगा। पेड़-पोधों मे फूल ,मंजर ,कली  आना शुरू कर चुके हैं  और  ,  वातावरण मे एक नया उ...

सत्वर पुस्तक का विमोचन

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 28 मार्च 2019 नई दिल्ली। ब्रिटेन निवासी जसमेर सिंह होथी की पुस्तक "सत्वर" का विमोचन मुख्य अतिथि प्रो मंजीत सिंह, (प्रो दिल्ली विश्वविद्यालय), अतिथियों का सम्मान गुरमीत सिंह 'शंटी' (सदस्य दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) द्वारा किया गया। , डॉ। जसविंदर कौर बिंद्रा, (प्रो.दिल्ली यूनिवर्सिटी), डॉ। एचएसपॉल, (दिल्ली ब्यूरो चीफ, डेली एक्सेलसियर) और मिस्टर वर्मा, एमडी, डायमंड बुक्स सत्वर ’पुस्तक मूल रूप से गुरुमुखी (पंजाबी) भाषा में जसमेर सिंह होथी द्वारा लिखी गई थी, जिसे बाद में डॉ जसविंदर कौर बिंद्रा द्वारा अनुवादित किया गया था जो कि डेमोंड बुक्स द्वारा प्रकाशित है। पुस्तक के विमोचन से पहले गुरबानी कीर्तन का पाठ बीबी जसबीर कौर कीर्तन जत्था राजौरी गार्डन में किया गया था और उन्होंने नई दिल्ली में हिंदी भवन में बड़े पैमाने पर सभा की सत्वर ’पुस्तक प्रतिष्ठित प्रकाशन गृह - डायमंड बुक्स द्वारा प्रकाशित सर्वश्रेष्ठ पुस्तक में से एक है। डायमंड बुक्स को दुनिया भर में एक लोकप्रिय पठनीय सामग्री के रूप में मान्यता प्राप्त है। इस प्रकाशन गृह की स्थापना वर्ष 19...

शास्त्री परिवार और फिल्म की स्टार कास्ट ने दिल्ली में किया विवादित फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ का प्रचार

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 27 मार्च 2019 नई दिल्ली। नामचीन अभिनेत्री पल्लवी जोशी, श्वेता बसु प्रसाद और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री दिल्ली में अपनी बहुत जल्द रिलीज होनेवाली भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की संदिग्ध मृत्यु पर बेस्ड फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ का प्रमोशन करने पहुंचे। कनॉट प्लेस स्थित कार्निवल सिनेमा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री एवं उनके पोते संजय नाथ सिंह भी उपस्थित थे। बता दें कि ‘द ताशकंद फाइल्स’ एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका लेखन-निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बसु प्रसाद, पल्लवी जोशी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनेवाली है। प्रमोशन कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों, शास्त्री जी के पारिवारिक सदस्यों एवं फिल्म के डायरेक्टर ने युवा पीढ़ी को सच्चाई के लिए खड़े होने और संघर्ष करने का संदेश दिया। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे देश में बहुत सारी युवा प्रतिभाओं को बर्बाद किया जा रहा है...

नेहा धूपिया बन सकती है एक सफल निर्देशक: शिवम दुआ

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 27 मार्च 2019 नई दिल्ली। एक इंजीनियर से एक प्रॉफेशनल फोटोग्राफर तक शिवम दुआ की यात्रा अच्छे और बुरे दोनों ही दिनों का मेल जोल रही  है। दुआ, जो अब गोविंदा, रणवीर सिंह,नेहा धूपिया, गौहर खान जैसे फ़िल्मी सितारों के साथ काम करने का अनोखा अनुभव पा चुके है| बेशक़ वे फोटोग्राफी के विभिन्न विचारो की सराहना करते हैं;लेकिन कुछ ही लोग ऐसे हैं जो वास्तव में उन्हें इस कला से लुभा पाते हैं| बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया को शिवम दुआ ने उन्ही लोगों में से एक बताया। दुआ ने कहा - उनके साथ शूटिंग करना एक नया अनुभव था। दूसरी मॉडल...

रिफ्रेश मैट्रेस्स ने अपने निदेशकों सहित अधिकारी व् कर्मचारियों को किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख नहीं देंगे की शपथ दिलायी

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 27 मार्च 2019 नई दिल्ली। भीख मांगने के विरुद्ध जन जन को जागृत करने वाली मीडिया प्रेस क्लब की राष्ट्रव्यापी मुहीम गुलाबी आंदोलन के कार्यक्रम को रिफ्रेश मैट्रेस्स के सहयोग से रिफ्रेश मैट्रेस्स के फॅक्टरी परिसर,ग्रेटर नॉएडा मैं रिफ्रेश मैट्रेस्स के निदेशकों सहित अधिकारी व् कर्मचारियों को किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख नहीं देंगे की शपथ रिफ्रेश मैट्रेस्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदुमन पटेल ने दिलायी। इस अवसर पर वहां उपस्थित अपने अधिकारीयों व् कर्मचारियों को रिफ्रेश मैट्रेस्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रदुमन पटेल ने कहा मीडिया प्रेस क्लब की इस राष्ट्रव्यापी मुहीम गुलाबी आंदोलन का मैं स्वागत करता हूँ और मैं पूरे विश्वाश के साथ कहता हूँ यह मुहीम जल्द ही पूरे देश के हर लोगों के मन मै बसेगा और वो फिर किसी अनजान भीख मांगने वाले को भीख नहीं देंगे तो फिर एक दिन ऐसा अवश्य आएगा जब भीख मांगने वाले भीख नहीं हमारे और आपकी तरह काम करते नजर आएंगे। रिफ्रेश मैट्रेस्स के निदेशक कृष पटेल ने अपने अनुभव को शपथ समारोह मैं उपस्थित अपने स्टाफ से साझा किया। जब...

सीएनएच इंडस्ट्रियल ने भारत में 77 स्कूलों में इंटरएक्टिव शिक्षा प्रोजेक्ट शुरू किया

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 23 मार्च 2019 नई दिल्ली।  सीएनएच इंडस्ट्रियल (एनवाईएसई: सीएनएच/एमआई: सीएनएचआई) और इसका न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ब्रांड  ' न्यू हॉ लैं ड डिजिटल क्‍लासरूम ''  के ज़रिए भारत  भर की कक्षाओं में मल्टीमीडिया से पढ़ाई की सुविधा उपलब्‍ध  करेंगे  इस मल्टीमीडिया शिक्षा कार्यक्रम का लक्ष्य भारत के सरकारी स्कूलों में शिक्षण की गुणवत्ता और उनकी क्षमताओं को बढ़ाना है। यह सीएनएच इंडस्ट्रियल भारत के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम का अंग है और इसके लिए कंपनी ने 2.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। न्यू हॉलैंड के राष्ट्रीय डीलर नेटवर्क की सहायता से चलाया जाने वाला यह कार्यक्रम गुजरात , हरियाणा ,  कर्नाटक ,  मध्‍य प्रदेश ,  महाराष्ट्र ,  उड़ीसा ,  पंजाब और तमिलनाडु सहित 16 राज्यों के 77 स्कूलों में शुरू किया जा रहा है।  उम्मीद है कि इसस करीब 30 , 000   छात्र  लाभान्वित होंगे।  ब्‍लैकबोर्ड पर लिखने और बोलने की पारंपरिक शिक्षण शैली से अलग हटकर ,  यह कार्यक्रम तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देत...

न्यू अर्थ परफॉर्मिंग आर्ट्स ने एक संगीत संध्या की मेजबानी किया

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 23 मार्च 2019 नई दिल्ली।न्यू अर्थ परफॉर्मिंग आर्ट्स ने नई दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में मोहन ब्रदर्स द्वारा एक संगीत संध्या - स्ट्रिंग्स इन हॉर्मोन (इंडिया एडिशन) की मेजबानी की। महान संगीतकार पंडित रविशंकर द्वारा खुद की प्रशंसा और प्रचारित, मोहन ब्रदर्स - लक्ष्मण मोहन (सितार) और आयुष मोहन (सरोद) ने 'स्ट्रिंग्स इन हार्मनी' के भारत संस्करण के लिए प्रदर्शन किया है - एक संगीत कार्यक्रम जो यूएसए में सम्मानित स्थानों का दौरा किया है। जैसे सिम्फनी स्पेस, न्यूयॉर्क, बर्कली कॉलेज बोस्टन, और संयुक्त राज्य अमेरिका में फॉक्स टेलीविजन चैनल पर चित्रित किया गया था।    इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिस्वजीतरायचौधरी, रामकुमार मिश्रा, डी एम शर्मा, अनामिका छाबड़ा, श्याम मोहन गुप्ता, तबला वादक अरुणाग्शु चौधरी, विनीता बख्शी, डॉ। गुनिता सिंह और डॉ। तनवीर सिंह ने की। अवसर पर, मोहन ब्रदर्स ने कहा कि '' भारतीय शास्त्रीय संगीत एक जीवित परंपरा है जो वर्षों से हमेशा विकसित होती रही है। संगीत भावना की भाषा है। स्ट्रिंग्स इन हार्मनी कॉन्सर्ट्स के माध्यम से हम समाज में एकजुटता और स...

आयातित एवं निर्यात वस्तुओं से संबंधित विदेशी मुद्रा विनिमय दर अधिसूचित

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 23 मार्च 2019 नई दिल्ली। सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 (1962 का 52) की धारा 14 द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने सं. 21/2019-कस्‍टम्स (एन.टी.), दिनांक 07 मार्च, 2019 की अधिसूचना के पश्‍चात अनुसूची-I और अनुसूची-II में दर्ज प्रत्येक विदेशी मुद्रा, जिसका उल्‍लेख कॉलम (2) में किया गया है, की नई विनिमय दर निर्धारित की है जो आयात और निर्यात वस्तुओं के संदर्भ में कॉलम (3) में की गयी तत्संबंधी प्रविष्टि के अनुसार 21 मार्च, 2019 से प्रभावी होंगी।

भारतीय वायु सेना लांगकावी अंतर्राष्ट्रीय मैरीटाईम एयरो एक्सपो 2019 में भाग लेगी

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 23 मार्च 2019 नई दिल्ली। लांगकावी अंतर्राष्ट्रीय मैरीटाईम एयरो एक्सपो (एलआईएमए-2019) 26 मार्च, 2019 से 30 मार्च, 2019 तक मलेशिया के लांगकावी में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय वायु सेना पहली बार मैरीटाईम एयरो एक्सपो में भाग ले रही है। इसके दौरान अपने देश में विकसित एलसीए युद्धक विमान को दर्शाया जाएगा। भारतीय वायु सेना की टीम वायु सेना स्टेशन कलईकुंडा से 22 मार्च, 2019 को रवाना हुई। यह टीम म्यामां (यंगून) होते हुए लांगकावी जाएगी।  एलआईएमए-2019 में भारतीय वायु सेना की भागीदारी से वायु सैनिकों को रॉयल मलेशियाई वायु सेना (आरएमएएफ) के वायु सैनिकों से बातचीत करने का अवसर मिलेगा और दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच निकट सम्पर्क कायम हो सकेगा। यह भविष्य में मलेशियाई वायु सेना के साथ किसी प्रकार के सम्पर्क के लिए एक आधार के रूप में काम करेगा। इससे आरएमएएफ को भी एलसीए की क्षमताओं को परखने का एक अवसर मिलेगा। भारतीय वायु सेना की खेप में 2 एलसीए, 1 सी-130जे और 1 आईएल-76 के साथ 27 अधिकारी, 42 वायु सैनिक और 11 एचएएल कार्मिक शामिल हैं।  

मोजांबिक में मानवीय सहायता प्रदान करने के भारतीय नौसेना के प्रयास 22 मार्च, 2019 को भी जारी

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 23 मार्च 2019 नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की पहली प्रशिक्षण स्वायड्रन के तीन जहाज - सुजाता, सारथी और शार्दूल 19 मार्च, 2019 से मोजांबिक के पोर्ट बीरा में मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। इन जहाजों को मोजांबिक में 15 मार्च को आए चक्रवाती तूफान ‘इडाई’ के बाद पोर्ट बीरा रवाना किया गया था। इस चक्रवाती तूफान में बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ था। पोर्ट बीरा में पहुंचने के बाद से भारतीय जहाज पोर्ट बीरा के निकट बुजी क्षेत्र से 150 से ज्‍यादा लोगों को सुरक्षित निकाल चुके हैं। यह क्षेत्र मुख्‍य भूमि से कट गया है। पोर्ट बीरा और गौरा-गौराथे द्वीप में दो अतिरिक्‍त चिकित्‍सा शिविर बनाये गए हैं और 800 से ज्‍यादा  प्रभावित लोगों को चिकित्‍सा सहायता उपलब्‍ध कराई गई है।       भारतीय नौसेना के चेतक हैलिकॉप्‍टर ने स्‍थानीय लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए स्‍थानीय प्रशासन और संयुक्‍त राष्‍ट्र मिशन के साथ मिलकर मुश्किल परिस्थितियों में अनेक उड़ानें भरीं हैं। इन्‍होंने तीन गर्भवती महिलाओं को भी सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया तथा व...

देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में 2 प्रतिशत की कमी

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 23 मार्च 2019 नई दिल्ली। 20 मार्च, 2019 को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 54.002 बीसीएम (अरब घन मीटर) जल संग्रह हुआ। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 33 प्रतिशत है। 14 मार्च, 2019 को समाप्‍त सप्ताह में जल संग्रह 35 प्रतिशत के स्तर पर था। 20 मार्च, 2019 को समाप्त सप्ताह में यह संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 109 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 98 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली लाभ देते हैं।

भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने भारत निर्वाचन आयोग को वीवीपीएटी काउंटिंग के नमूने के आकार पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की

Image
शब्दवाणी समाचार शनिवार 23 मार्च 2019 नई दिल्ली। भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्तों - श्री अशोक लवासा और श्री सुशील चन्द्रा को वोटर वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) पर्ची के नमूने के आकार पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। आईएसआई, दिल्ली केन्द्र के प्रमुख प्रोफेसर अभय जी. भट्ट द्वारा यह रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। ध्यान रहे कि देश में चुनावों के दौरान वीवीपीएटी स्लिप काउंट की बढ़ी हुई प्रतिशत के लिए अलग-अलग मांगों के मद्देनजर, आयोग ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान को व्यवस्थित रूप से विश्लेषण करने और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) काउंट की इलेक्ट्रॉनिक गिनती के लिए वीवीपीएटी स्लिप सत्यापन के मुद्दे की जांच करने का काम सौंपा गया था। आईएसआई अपने देश में आंकड़ों और नमूना प्रक्रिया के क्षेत्र में अनुसंधान, अध्यापन और इस्तेमाल के प्रति समर्पित अग्रणी और प्रख्यात राष्ट्रीय संस्थान है। अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता और विषय आधारित विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए, निर्वाचन आयोग ने चुनावों के दौरान वीवीपीएटी स्लिप की संख्य...

भाजपा,कांग्रेस,सपा और बसपा मैं गठबंधन अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 मार्च 2019 नई दिल्ली। भाजपा,कांग्रेस,सपा और बसपा मैं गठबंधन अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मार्च 2019 को सभी की संयुक्त प्रेसवार्ता मैं मीडिया के सामने करेंगे घोषणा बुरा ना मानो होली है

दुबई में बॉलीवुड डांस ट्रैक्स के साथ ग्रैंड होली सेलिब्रेशन

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 मार्च 2019 नई दिल्ली। दुबई के कंट्री क्लब द्वारा आयोजित भव्य होली समारोह ‘एशिया की सबसे बड़ी होली बैश’ में 3500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। दुबई के जबील पार्क में आयोजित होने वाले कंट्री क्लब के होली समारोह ‘होली है’ में भारी भीड़ जुटती है, जिसमें गायकों और डीजे की ओर से मनमोहक प्रदर्शन किया जाता है। इस बार प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों सुकन्या घोष और अर्चना महाजन ने भारतीय पॉप बैंड्स अहसास और ट्यून-ट्रॉनिक के साथ होली के अवसर पर प्रसिद्ध बॉलीवुड नंबरों पर लाइव प्रस्तुति दी।

होली के दौरान अपनी त्वचा को रंगों से कैसे बचाएं

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 मार्च 2019 नई दिल्ली। चेज अरोमाथेरापी कॉस्मटिक्स एंड स्किन केयर इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली ने अपने नारायणा विहार ब्रांच में 20 मार्च 2019 को एक शिविर का आयोजन किया जिसका मकसद लोगों को भिन्न रासायनिक रंगों के नुकसान से वाकिफ कराना था। भारत में होली क त्यौहार के मौके पर होली मनाने के लिए आमतौर पर ऐसे ही रंग लगाए जाते हैं। चेज नेचुरोपैथी एंड अरोमा ब्यूटी क्लिनिक के संस्थापक डॉ. नरेश अरोड़ा ने कहा, “होली के ज्यादातर गुलाल बहुत सख्त और कोटिंग वाले रंग होते हैंइन्हें जब शरीर पर और खासकर चेहरे पर लगाया जाता है तो यह त्वचा के लिए खतरनाक हो सकता है। इससे त्वचा में गरार पड़ सकती है और एलर्जी हो सकती है। डॉ. अरोड़ा ने आगे कहा, कभी-कभी इससे त्वचा में रैशेज (लाली) हो सकते हैं और सूजन आदि हो सकती है जिसे ठीक होने में महीनों लग सकते हैंऐसे में डॉ. अरोड़ा के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है शुष्क, प्राकृतिक और फूलों के पावडर के साथ पीसे हुए चंदन आजमाना है। रंग की जगह फूल और चंदन लगाने की कोशिश की जानी चाहिए। आप चाहें तो इसे प्राकृतिक तौर पर खुश्बूदार बना सकते हैं। इसके लिए इसमें...

15वें वित्त आयोग के सदस्य मिजोरम के दौरे पर जाएंगे

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 मार्च 2019 नई दिल्ली। 15वें वित्त आयोग के सदस्य 25-26 मार्च, 2019 को मिजोरम का दौरा करेंगे। वित्त आयोग द्वारा अपनी सिफारिशें पेश करने से पहले देश भर के विभिन्न राज्यों का अपना दौरा करने के तहत ही मिजोरम जाने का यह कार्यक्रम बनाया गया है। यह 20वां राज्य है जिसका दौरा आयोग के सदस्य करेंगे। इससे पहले आज नई दिल्ली में मिजोरम के प्रधान महालेखाकार द्वारा मिजोरम सरकार की वित्तीय स्थिति के बारे में वित्त आयोग को संक्षेप में अवगत कराया गया। अपने इस दौरे के तहत वित्त आयोग राज्य के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से बैठकें करेगा। इसके साथ ही वित्त आयोग के समक्ष राज्य के वित्त, शहरी विकास और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर बैठकें कीं

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 मार्च 2019 नई दिल्ली। अध्यक्ष श्री एन.के. सिंह की अगुवाई में वित्त आयोग ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया। इस दौरान वन क्षेत्र आधारित कर अंतरण के प्रस्तावित फॉर्मूले के साथ-साथ जलग्रहण क्षेत्र के प्रस्तावित शोधन और वन बहाली अनुदान पर भी चर्चाएं हुईं। इस बैठक में वित्त आयोग के सदस्य भी उपस्थित थे। बैठक के दौरान पर्यावरण (प्रदूषण क्षेत्र) के लिए प्रस्तावित सिफारिशों, प्रदूषण में कमी से संबंधित प्रस्तावित प्रदर्शन अनुदान और इसके लिए प्रस्तावित फॉर्मूले पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान एनडीसी के लक्ष्य 5 के तहत जलवायु परिवर्तन से जुड़ी सिफारिशों पर भी विचार-विमर्श किया गया। वित्त आयोग ने जलवायु परिवर्तन (एनडीसी लक्ष्य 5 अनुदान) के लिए प्रस्तावित फॉर्मूले और जलवायु परिवर्तन अनुदान सशर्त देने की संभावनाओं पर भी विचार किया।

भारतीय नौसेना मोजांबिक में चक्रवाती तूफान इदाई में सहायता के लिए सर्वप्रथम पंहुची

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 मार्च 2019 नई दिल्ली। मोजांबिक में 15 मार्च को आए चक्रवाती तूफान ‘इडाई’  के बाद लोगों की मानवीय मदद करने और आपदा राहत प्रदान करने संबधी मोजांबिक सरकार के अनुरोध के बाद भारतीय नौसेना द्वारा अपनी पहली प्रशिक्षण स्वायड के तीन जहाजो सुजाता, सारथी और शार्दूल को मोजांबिक के पोर्ट बीरा की ओर भेजा गया। आईएनएस सुजाता और आईसीजीएस सारथी 18 मार्च की सुबह पोर्ट बीरा पंहुचे जबकि आईएनए शार्दूल 19 मार्च को पोर्ट बीरा पंहुचा और उसके बाद से स्थानीय प्रशासन को आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं। चक्रवाती तूफान इदाई ने 15 मार्च की सुबह मोजांबिक के बीरा में व्यापक नुकसान किया और इसके कारण मोजांबिक के केंद्रीय और उत्तरी प्रांत में बड़ी संख्या में लोगो की मृत्यु हुई। शुरूआती जानकारी के अनुसार बीरा शहर में सर्वाधिक नुकसान हुआ है और इसने आधारभूत ढांचे को व्यापक स्तर पर नुकसान पंहुचाया है। पोर्ट बीरा के पास लगभग पांच हजार लोगो के असहाय स्थिति में फंसे होने की जानकारी सामने आई है,जिन्हें तुंरत निकालने की आवश्यकता है। प्रभावित लोगो को सुरक्षि...

आपदा सहनशील आधारभूत ढांचा-2019 पर अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक समापन

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 मार्च 2019 नई दिल्ली। आपदा सहनशील आधारभूत ढांचा-2019 पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला (आईडब्‍ल्‍यूडीआरआई) आज  सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुई। कार्यशाला में 33 देशों के विकास और आपदा जोखिम विशेषज्ञ, बहुपक्षीय विकास बैंक, संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ, निजी क्षेत्र,शैक्षणिक विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और अन्‍य भागीदारों ने भाग लिया। कार्यशाला में अपने विशेष संबोधन में 15वें वित्‍त आयेाग के अध्‍यक्ष श्री एन.के.सिंह ने जन-केंद्रित समाधान पाने के लिए सहनशील आधारभूत ढांचे पर सामूहिक कार्यवाही का आह्वान किया। अपने उद्घाटन संबोधन में नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉ.राजीव कुमार ने कहा कि लाखों लोगों के निकट भविष्‍य में शहरों और कस्‍बों की ओर निरंतर जाते रहने के कारण दीर्धकालीन समय में शहरी लचीलापन एक अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि  राज्‍यों में सारी कार्यवाही होगी और बेहतर परिणाम के लिए राज्‍य सरकारों के साथ सहयोग का आह्वान किया। दीर्धकालीन विकास लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए आपदा सहनशील आधारभू‍त ढांचे के महत्‍व को दोहराते हुए प्रधानमंत्री के अपर प्रधान ...

उपराष्ट्रपति ने लोगों को होली पर बधाई दी

Image
शब्दवाणी समाचार वीरवार 21 मार्च 2019 नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। एक संदेश में,उन्होंने कहा कि रंगों का त्यौहार होली पूरे देश में पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। यह खुशी, सौहार्द और मिलन का त्यौहार है। मैं होली के शुभ अवसर पर अपने देश के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। होली रंगों का त्यौहार है। यह पूरे देश में पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। रंगो का त्यौहार होली ऋतुओं के परिवर्तन का उत्सव है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। यह एक ऐसा त्योहार है यह खुशी, सौहार्द और मिलन का त्यौहार है। यह त्यौहार हमारे जीवन में शांति, सद्भाव, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।”

चीन के खिलाफ देश भर में व्यापारियों का रोष प्रदर्शन - चीनी सामान की होली जली

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 मार्च 2019 नई दिल्ली। हाल ही मैं चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चौथी बार मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर वीटो का उपयोग करने और एक लम्बे अर्से से पाकिस्तान की हर प्रकार की मदद करने पर देशवासियों का चीन के प्रति गुस्सा प्रकट करने के लिए देश के व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आवाहन पर आज दिल्ली सहित देश भर के विभिन्न राज्यों में व्यापारी संगठनों ने 1500 से अधिक स्थानों पर चीनी वस्तुओं की होली जलाई और चीन के बने सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया ! कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था के चौकीदार है और इस दृष्टि से अब भारत में चीन के व्यापार को और अधिक पनपने नहीं दिया जाएगा ! जो भी देश भारत की सुरक्षा के खिलाफ खड़ा होगा व्यापारी उसका बहिष्कार करेंगे! देश भर में व्यापारियों ने बेहद उत्साह और जबरदस्त रोष के साथ चीनी सामान की होली जलाते हुए चीन को कड़ा सन्देश दिया ! राजधानी दिल्ली के व्यस्ततम बाज़ार और चीनी सामान के हब के रूप में जाने वाले सदर बाजा...

थिसेनक्रुप ने भारत और पड़ोसी देशों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा तकनीक के लिए बेबकोक एन्ड विलकोक्स के साथ किया समझौता

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 मार्च 2019 नई दिल्ली।  थिसेनक्रुप इन्डस्ट्रीज इंडिया ने डेनमार्क के बेबकोक एन्ड विलकोक्स     Vølund A / S (B & W Vølund)  के साथ बी  &  डब्ल्यू इंटरप्राइजेस इन्क. प्रमाणित ,  यूरोपीय-डिज़ाइन वाले ,  बायोमॉस बॉयलर के लिए पानी को ठंडा करने वाली भट्ठी तकनीक ( water-cooled vibrating grate technology)  के लिए एक विशेष लाइसेंस समझौता किया है। इसका मकसद भारत के अलावा दूसरे पड़ोसी देशों जैसे नेपाल ,  श्रीलंका ,  बांग्लादेश ,  म्यांमार और भूटान को सुविधा उपलब्ध कराना है। थिसेनक्रुप इंडस्ट्रीज इंडिया , थिसेनक्रुप के औद्योगिक समाधान व्यवसाय का हिस्सा है। इस समझौते से भारत और अन्य बाजारों में बायोमास के उपयोग के माध्यम से स्वच्छ अक्षय ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने के प्रयासों में थिसेनक्रुप की यह अब तक की दूसरी और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।   इस प्रगति पर टिप्पणी करते हुए ,  थिसेन क्रुप इंडस्ट्रीज इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक विवेक भाटिया ने कहा - सर्दियों के दौरान उत्तरी भारत में प्रदूषण के महत्...

बोनी कपूर, राहुल मित्रा, सतीश कौशिक और आयुष्मान खुराना बने यूपी फिल्म समारोह के चीफ गेस्ट

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 मार्च 2019 नई दिल्ली। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की राजधानी लखनऊ में आयोजित मेगा फिल्म समारोह का आयोजन किया गया। राज्य में फिल्म पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड सेलेब्स को आमंत्रित किया। पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता बोनी कपूर, राहुल मित्रा और आनंद एल. राय और एक्टर सतीश कौशिक, आयुष्मान खुराना और रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच साझा किया, जिन्होंने सब्सिडी छोड़ने के अलावा देश को एकजुट करने में हिंदी फिल्मों के महत्व को दोहराया। उल्लेखनीय है कि राज्य में 7 करोड़ रुपये से 14 फिल्मों की शूटिंग की जा रही है। इस अवसर पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फिल्मों के महत्व और पर्यटन को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। बोनी कपूर और सतीश कौशिक ने राज्य में अधिक सिनेमा हॉल की आवश्यकता पर जोर दिया, वहीं निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा ने यूपी सरकार से कम से कम प्रशासनिक बाधाओं को सुनिश्चित करने और इसके स्थानों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने का आग्रह किया, जो संयोगवश पहले निर्माता थे, जिन्हें ...

गुलजार के गाने ही कर सकेंगे तीजन बाई की जिंदगी से न्याय:आलिया सिद्दीकी

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 मार्च 2019 नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बचपन से ही प्रख्यात पंडवानी गायिका तीजन बाई की गायिकी के दीवाने थे। उनकी इस दीवानगी का आलम यह था कि जब वे तीजन बाई का कार्यक्रम देखने-सुनने जाते थे, तो बच्चे होने के कारण जब उन्हें मंच पर कार्यक्रम पेश कर रही तीजन बाई दिखाई नहीं देती थीं, तो नवाज अपनी कुर्सी पर खड़े हो जाते थे, ताक़ि उन्हें तीजन बाई की परफॉर्मेंस की एक झलक दिख जाए। आज नवाज़ इस बात को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं कि उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी और मंजू गढ़वाल वाय. एस. एंटरटेनमेंट के बैनर तले उसी मशहूर लोक गायिका तीजन बाई की जिंदगी पर फ़िल्म बनाने जा रही हैं। और, वह भी ऐसे समय में, जब तीजन बाई को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिसमें से एक है पिछले साल, यानी वर्ष 2018 में उन्हें दिया गया ‘द फ़ुकुओका प्राइज’।. इसके अलावा उन्हें इसी साल पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के गनियारी गांव में 1956 में जन्मी तीजन बाई के पिता का नाम चुनुक लाल पारधी और मां का नाम सुखवती था। छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति पारधी समाज से ताल...

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने दिल्ली में किया ‘केसरी’ का प्रचार

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 मार्च 2019 नई दिल्ली। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की महत्वाकांक्षी फिल्म करलीज के लिए तैयार है। ऐसे में धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के दोनों लीड कलाकार दिल्ली पहुंचे। कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के निर्देशक और लेखक अनुराग सिंह भी मौजूद थे।  उल्लेखनीय है कि ‘केसरी’ एक एक्शन पैक्ड वॉर फिल्म है, जो हवलदार ईशर सिंह की कहानी पर आधारित है, जिसने 1897 में हुई सारागढ़ी की लड़ाई में हिस्सा लिया था। उस युद्ध में 10,000 अफगान उपद्रवियों के खिलाफ 21 सिखों की सेना ने निर्णायक लड़ाई लड़ी थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार ने फिल्म में अपनी तैयारी और भूमिका के बारे में बताया, ‘मुझे फिल्म के लिए कोई तैयारी नहीं करनी पड़, क्योंकि हमारे निर्देशक अनुराग पूरे सफर में बहुत सपोर्टिव थे। लेकिन, जब बात पग (पगड़ी), जिसे मैं फिल्म में पहनता हूं, उसे ले जाने की बारी आती है, तो फिल्म का यह भावनात्मक पहलू वाकई मेरे लिए बेहद मुश्किल था। इतिहास की पुस्तकों में सारागढ़ी की लड़ाई का जिक्र कहीं नहीं है, लेकिन...

नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत में जम्मू में जॉब-ओरिएंटेड पब्लिशिंग कोर्स आयोजित करेगा

Image
  शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 मार्च 2019 नई दिल्ली। नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत कौशल विकास की पहल के तहत 25 से 31 मार्च 2019 तक जम्मू, सांबा के केंद्रीय विश्वविद्यालय में सेंट्रल यूनिवर्सिटीजमू के सहयोग से एक नौकरी उन्मुख पुस्तक प्रकाशन पाठ्यक्रम आयोजित कर रहा है। किसी भी विषय में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए पंजीकृत होने के योग्य हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत द्वारा पुस्तक प्रकाशन में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ने प्रशिक्षुओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के क्षेत्र में सभी हितधारकों का ध्यान आकर्षित किया है। इस तरह के पाठ्यक्रमों ने उत्तर-पूर्व सहित दूरदराज के क्षेत्रों में भी अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त की है। नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत को किताबों और देश में पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए अनिवार्य है। और इसे तभी प्राप्त किया जा सकता है जब उद्योग को प्रकाशन क्षेत्र में पर्याप्त प्रशिक्षित पेशेवर मिल गए हों। प्रतिष्ठित संकाय और प्रकाशन के क्षेत्र में अग्रणी नाम पाठ्यक्रम के दौरान प्रकाशन उद्योग के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षुओं के साथ बातचीत करेंगे। प्रो गोविंद प्रसाद शर्मा, चेयरमैन, नेशनल बुक ट्रस्ट, ...

भारत - श्रीलंका संयुक्त अभ्यास मित्र शक्ति – 6 का पूर्वावलोकन

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 मार्च 2019 नई दिल्ली। मित्र शक्ति अभ्यास को सैनिक कूटनीति और भारत और श्रीलंका की सेना के मध्य बातचीत के एक हिस्से के रूप में हर वर्ष आयोजित किया जाता है। वर्ष 2018-19 के लिये यह संयुक्त अभ्यास 26 मार्च से 8 अप्रैल 2019 तक श्रीलंका में आयोजित किया जायेगा। भारतीय सेना की पहली बटालियन बिहार रेजीमेंट की टुकड़ियां संयुक्त रूप से इस अभ्यास में भाग लेंगी। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के मध्य घनिष्ठ संबंधों को स्थापित  और बढ़ावा देना तथा कमान के तहत दोनों देशों के सैनिक दस्तों की संयुक्त अभ्यास कमांडर योग्यता को बढ़ाना है। इस अभ्यास में संयुक्त राष्ट्र आदेश के तहत अंतर्राष्ट्रीय विद्रोह की रोकथाम और आतंकवादी माहौल का मुकाबला करने के लिये युक्तिपूर्ण परिचालनों को शामिल किया जायेगा। मित्र शक्ति-6 अभ्यास दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने का लंबा रास्ता तय करेगा तथा दोनों देशों की सेनाओं के बीच जमीनी स्तर पर समावेश और सहयोग बढ़ाने में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। 

आईबीबीआई और सेबी ने आईबीसी के बेहतर कार्यान्वयन के लिए सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर कि‍ए

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 मार्च 2019 नई दिल्ली। भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर कि‍ए। आईबीबीआई और सेबी दरअसल दिवाला एवं दि‍वालियापन स‍ंहिता, 2016 और इससे संबंधित नियम-कायदों पर कारगर ढंग से अमल किए जाने के पक्ष में हैं, जिन्‍होंने डेट एवं इक्विटी के आपसी ताल्‍लुकात को नए सिरे से परिभाषित किया है और जिनका उद्देश्‍य उद्यमिता एवं डेट मार्केट को बढ़ावा देना है। आईबीबीआई और सेबी ने सहमति पत्र के तहत संहिता के बेहतर कार्यान्‍वयन के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करने पर सहमति जताई है। हालांकि, इस संबंध में लागू कानूनों द्वारा तय की गई सीमाओं को ध्‍यान में रखना होगा। उपर्युक्‍त एमओयू में निम्‍नलिखि‍त बातों का उल्‍लेख किया गया है: ए) दोनों पक्षों के बीच सूचनाओं को साझा किया जा सकेगा। हालांकि, इस संबंध में लागू कानूनों द्वारा तय की गई सीमाओं को ध्‍यान में रखना होगा।  बी) एक-दूसरे के साथ उपलब्‍ध संसाधनों को उस हद तक साझा किया जा सकेगा जिस हद तक यह व्‍यवहार्य और कानूनन उचित होगा। सी) आपसी हितो...

इस्‍पात मंत्रालय ने सतर्कता सम्‍मेलन का आयोजन किया

Image
शब्दवाणी समाचार बुधवार 20 मार्च 2019 नई दिल्ली। इस्‍पात मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय सतर्कता सम्‍मेलन का यहां समापन हो गया। सम्‍मेलन का उद्देश्‍य सार्वजनिक खरीद, निविदा प्रक्रियाओं तथा वित्‍तीय मामलों से जुड़ी अन्‍य गतिविधियों के संबंध में महत्‍वपूर्ण प्रशासनिक और वाणिज्यिक फैसले लेते समय मूलभूत  सिद्धांतों और प्रक्रियाओं के अनुपालन के बारे में इस्‍पात मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों को जागरूक बनाना था।   सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए केन्‍द्रीय सतर्कता आयुक्‍त श्री के.वी. चौधरी ने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही किसी भी नीतिगत फैसले का आधारभूत सिद्धांत है। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक संगठन में एक ऐसी मजबूत प्रणाली होनी चाहिए, जो किसी भी तरह के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आवाज उठा सके। उन्‍होंने कहा कि ईमानदार अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कानून में पर्याप्‍त प्रावधान हैं। इस्‍पात मंत्रालय में सचिव श्री बिनॉय कुमार ने कहा कि कई बार सही बातों की जानकारी के अभाव में नियमों और प्रक्रियाओं की अनदेखी हो जाती है, जिससे बचा जा सकता है।  उन्होंने बैठक में भा...