सामूहिक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन, पांच करोड़ लोग करेंगे हस्ताक्षर
शब्दवाणी समाचार शनिवार 30 मार्च 2019 नई दिल्ली। सामूहिक हस्ताक्षर अभियान यानि पांच करोड़ लोगो से हस्ताक्षर और दान में भागीदारी के माध्यम से सशस्त्र बलों के समर्थन के लिए दान एकत्र करने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है इसमें एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा दान एकत्रित किया जाएगा जिसकी न्यूनतम राशि मात्र दस रूपये है इस थोड़े से दान से हम शहीदों, सैनिको और उनके परिवारों की मदद कर सकेंगे। यह राशि सीधे राष्ट्रीय रक्षा कोष जमा की जाएगी जो हमारी वेबसाइट पर दिखाई देगी और एक काउंटर फॉइल के माध्यम से रसीद जारी की जाएगी यह कहना था इंडियन स्किल डेवलपमेंट कौंसिल के डायरेक्टर जे. पी. सिंह का। इस अवसर पर पूर्व-वरिष्ठ बैंकर एम.के. शर्मा, मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह, प्रेजिडेंट ऑफ़ ग्लोबल आर्गेनाईजेशन ऑफ़ पीपल्स ऑफ़ इंडियन ओरिजिन धीरज आहूजा, हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से विक्रम प्रताप, मेजर मनीष श्रीवास्तव और इलेक्शन आवाज़ के कब...