पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देख कर भारत ने दिखाया अपना दम -परमजीत सिंह पम्मा
शब्दवाणी समाचार बुधवार 27 फरवरी 2019 नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा भारत में लगातार आंतकवादी घटनाओं अंजाम देने वv पाकिस्तान की धरती पर अंत तक वादियों के ट्रेनिंग सेंटर को तबाह करके भारत की एयर फोर्स ने बड़ी सफलता पाई है इसको देखते हुए देश में खुशी की लहर जिसको देखते हुए देश के नेशनल अकाली दल व गुस्सैल आदमी का खिताब पा चुके परमजीत सिंह पम्मा ने जंतर-मंतर पर भारत सरकार व एयरपोर्ट का धन्यवाद कर उनको बधाई दी
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत थी क्योंकि जिस प्रकार में लगातार पत्थरबाजों व आंतकवाद के जरिए भारत के फौजियों पर हमला करा रहा था और भारत काफी समय से उसको बर्दाश्त कर रहा था जिस प्रकार पाकिस्तान की जमीन पर आंतकवाद वादियों को भारत की एयरपोर्ट ने सफाया किया है उससे यह साबित हो गया कि पाकिस्तान उग्रवाद को ट्रेनिंग बाद शरण देखकर भारत में अब तक बात फैला रहा था जिसको भारत बार-बार दुनिया में साबित कर चुका है
परमजीत सिंह पम्मा ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं अपनी हरकतों से बाज आ जाए और उसके यहां चल रहे अब तक वादी कैंपों पर लगाम लगाएं और जो आंतकवादी भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल है उसको भारत सरकार को सौंपी
इस अवसर पर दलजीत सिंह चग्गर अवतार सिंह,शंकर गोगिया गुरसिमरन कोर,बिंदिया मल्होत्रा सहित काफी संख्या में मौजूद थे जिन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए
Comments