दिल्ली के लुट्येन्स रिसोर्ट में आई.ए.एस. ऑफिसर रह चुकी नीलकमल दरबारी सहित कई नामी हस्तियों की मौजूदगी में पुस्तक का विमोचन हुआ।

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 26 फरवरी 2019 नई दिल्ली। दिल्ली के लुट्येन्स रिसोर्ट में कविता यादव द्वारा लिखी ७ तक 'इंद्रधनुष का आठवां रंग' का विमोचन किया गया। ये सारा एक छत के नीचे सिर्फ 'ब्लू रोज पब्लिशर' के वजह से हुआ। इस खास मौके पे आईएएस के पद पे कार्य कर चुकी नीलकमल दरबारी और इंडियन आयल कारपोरेशन में बतौर चीफ मैनेजर के पद कार्यरत और नेशनल बेस्ट सेलर बुक' फ्रॉम एशेज टू ड्रीम्स' की लेखिका मिस रश्मि त्रिवेदी जी और 'ब्लू रोज पब्लिशर' के स् थापक सईद अरशद भी मौजूद थे।



एतक विमोचन के साथ ही लेखिका अपनी फुतक का जिक्र करते हुए बताती है कि इंद्रधनुष का आठवां रंग' लिखने के पीछे एक कारण है।कुछ दिनों पहले उन्हें किसी बीमारी के वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जिससे वो काफी परेशान हो गयी।वही पे उन्होंने फुतक लिखना शुरू किया।'इंद्रधनुष का आठवां रंग' से उनका आशय ये है। कि हमारे जीवन में आये दिन काफी परेशानी आती रहती हैं, बदलाव भी आते रहते है और समय भी तेजी से हाथों से निकलता जा रहा हैं।इन सभी परेशानियों के परे जब हम अपने अंतरात्मा को खुश कर देते है, और वही खुशी सूर्य की चमके खुद के लिए उसे ' इंद्रधनुष का आठवा रंग' कहते है।


लेखिका ने ये भी कहा जिंदगी में किसी प्रकार की परेशानी आये तो हमे उससे घबराना नही चाहिए बल्कि उसका डट के सामने करना चाहिए।उन्होंने ये भी कहा कि जिस प्रकार तरह हमे भीकाले बादल पूरे आसमान में छा जाते है, और जैसे ही सूर्य निकलता है तो इंद्रधनुष निकलता है उसी तरह तरह हमे भीमेहनत करनी चाहिए, ताकि हम भी इंद्रधनुष की तरह जब निकले तो लोग प्रसन्नता से खुश हो जाये।उन्होंने ये कहा कि हमे अपने जीवन में किसी के सलाह से कुछ करने और बनने की जरूरत नहीं हैं, हमारा अन्तर्मन जो कहता है हमे वही करनी चाहिए।


लेखिका उद्देश्य ऊतक के माध्यम से पाठको को इन अद्वितीय की सुदंरता का एहसास करने के लिए प्रेरित कराना हैं। इसके बाद नीलकमल दरबारी जी, जो पेशे से भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के मैनेजिंग निर्देशक के पद पे कार्यरत हैं।अपनी एम.बी.ए.की डिग्री ऑस्ट्रेलिया के साउथर्न क्रॉस विश्वविधालय से प्राप्त कर चुकी हैंवे अपनी जिंदगी के कुछ खास पहलू पाठको को बताई।वो आईएएस के अलावा भी काफी अच्छे पद पे कार्य कर चुकी हैं।इस्पात मंत्रालय में निदेशक तथा रसायन मंत्रालय में पेट्रोकेमिकल क्षेत्र के प्रभारी संयुक्त सचिव, इसके साथ-साथ 1987 के बैच में राज़ थान कैडर में बतौर आईएएस अफसर के पद पे कार्यरत थी।लेखिका ने ये भी बताया कि इन्हें बचपन से लिखने का शौख था लेकिन जो इन्हें 'ब्लू रोज पब्लिशर' के पास लाया वो रश्मि त्रिवेदी जी थी, जिन्होंने रश्मि त्रिवेदी का शुक्रिया अदा किया।साथ ही रश्मि त्रिवेदी ने लेखिका की प्रसन्ता करते हुए कहा कि कविता यादव एक टैलेंट से भरी पड़ी।'


ब्लू रोज पब्लिशर के सं थापक सईद अरशद ने लेखिका और उनके पुस्तक की काफी प्रसन्नता की और बताया कि कविता यादव जैसे कवित्री बहुत कम ही है जो अपने घर परिवार के देख-रेख के साथ खुद की कंपनी में निर्देषक के बाद इतनी खूबसूरत फुतक लिखना आमबात नही हैं दर्शकों ने ब्लू रोज पब्लिशर तले पुस्तक लॉन्चिंग को खास बना दिया...इस मौके पर लुट्येन्स रिसोर्ट में दर्शकों को हुजूम उमड़ पड़ा....लोगों की भीड़ संभालने के लिए ब्लू रोज पब्लिशर को काफी मुश्किलों का समाना करना पड़ा.....पुस्तक विमोचन के मौके पर ब्लू रोज पब्लिशर स् थापक सईद अरशद ने लुट्येन्स रिसोर्ट में दर्शकों के बीच जमकर लेखिका की तारीफ की, और कहा कि लेखक कविता की कविताएं एक ऐसे सुंदरता को दर्शाती हैं जो पाठकों से हमेशा आभारी रहने का आग्रह करती हैं


इसके साथ हीलेखिका की किताब 'इंद्रधनुष का आठवां रंग' का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज की तेज तर्रार और बदलती जिंदगी में हम अक्सर हमारे जीवमें उलझनों का सामना करना पड़ता हैं, जिन्हें हम अपने अंदर महसूस करते हैं....हम जीवन की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं जो बाद में बड़ी सीख बनकर उभरती हैं...लेखिका कविता यादव और उनकी किताब 'इंद्रधनुष का आठवां रंग' की तारीफ करते हुए सईद अरशद ने कहा कि इस पुस्तक ने मेरे मन को छू लिया है।


उन्होंने ये भी कहा कि हमे अपने हुनर को खुद ही तरासनी चाहिए. इसके बाद सईद अरशद ने कहा कि हम लेखिका के आभारी हैं जिन्होंने इसके अदभुत रचना के लिए ब्लू रोज पब्लिशर को चुना है.... मैं लेखिका को ब्लू रोज फैमिली का हिस्सा मानने के लिए बाध्य हूं.... सईद अरशद ने बताया कि लेखिका कविता यादव हमारे एक परिवार जैसे है जिन्होंने कुछ ही पलों में अपने जैसा हो गयी।लेखिका को चित्रकारी का भी शौख हैंलेखिका के निजी जीवन की बात करे तो ये स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त कर चुकी है, अभी फिलहाल ये अपने निजी कंपनी में निर्देशक के पद पे कार्यरत हैं।इस कार्यक्रम में बहुत जाने माने लेखक और कई आदरणीय लोग भी मौजूद थे इसके अलावा कही डॉक्टर भी अपनी उपस्थति दर्ज कराई।


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी