अपने सबसे कम वजन के और सबसे छोटे फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरा- कैनन ईओएस आरपी के लॉन्च के साथ कैनन ने पेश किया

शब्दवाणी समाचार वीरवार 28 फरवरी 2019 नई दिल्ली। इनोवेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते हुए, अग्रणी इमेजिंग संस्थानों में से एक, कैनन इंडिया ने आज ईओएस आरपी के लॉन्च की घोषणा की। यह इसके फुल फ्रेम इंटरचेंजिएबल-लेंस मिररलेस कैमरा की ईओएस आर श्रृंखला का दूसरा उत्पाद है। कैनन की प्रोप्रायटरी टेक्नॉलॉजी को मजबूत करते हुए, ड्युअल पिक्सल सीमॉस एएफ, ईओएस आरपी के साथ डिजिक 8 इमेज प्रोसेसर आसान संचालन के लिए विस्तृत इर्गोनोमिक्स के साथ ज्यादा रिफाईंड बॉडी में अतुलनीय ऑप्टिकल एक्सिलैंस प्रदान करता है।



विविध शैलियों में फोटोग्राफी प्रेमियों पर केंद्रित, इमेजिंग का यह श्रेष्ठ उत्पाद यूजर्स को फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा के फायदे किफायती मूल्य में प्रदान करेगा। इस घोषणा का उद्देश्य भारत में फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा को जितना ज्यादा हो सके, उतना ज्यादा समावेशी बनाना तथा फोटोग्राफर्स को पिक्चर क्लिक करने की कला पर पुर्नविचार करने व पुनः कल्पना करने में समर्थ बनाना है।


अपनी ईओएस की परिकल्पना के अनुरूप, इमेजिंग में यह नेतृत्वकर्ता विविध तरह के लेंस पेश करता है, जो यूजर्स की रचनात्मकता की सीमाओं का विस्तार करने के लिए डिजाईन किए गए हैं। नए आरएफ लेंस भविष्य की ओर एक कदम आगे हैं। यह अत्यधिक उच्च इमेज क्वालिटी प्रदान करते हैं, जो इससे पहले कभी नहीं देखी गई। ईओएस आरपी को आरएफ माउंड एडैप्टर के साथ मिलाया जा सकता है, जिससे ग्राहकों को कैनन की 70 से ज्यादा ईएफ एवं ईएफ-एस लेंसों की श्रृंखला की उपलब्धता मिलेगी।


नए कैनन ईओएस आरपी के लॉन्च पर, श्री काजुतदा कोबायाशी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, "कैनन पर हम निरंतर देश में इमेजिंग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को गुणवत्तायुक्त फोटोग्राफी एवं प्रिंटिंग का आनंद लेने में समर्थ बना रहे हैंईओएस आरपी के लॉन्च के साथ हमने देश में फोटोग्राफी की सीमाओं का विस्तार किया है और एक किफायती एवं पोर्टेबल उत्पाद प्रदान किया है, जो फोटोग्राफी प्रेमियों को अपनी फुल फ्रेम मिररलेस यात्रा की शुरुआत करने में समर्थ बनाता है। हमारेग्राहक हमारे प्रमुख हितधारक हैं, और हम निरंतर उनकी भावनाओं को समझने का प्रयास करते हैं। ईओएस आरपी हमें अपने ग्राहकों के नज़दीक ले जाने वाला एक अन्य प्रयास है। ईओएस–आर परिवार का यह नया सदस्य मिररलेस सेगमेंट में टेक्नॉलॉजी को सुलभ बनाएगा और फोटोग्राफरों को बेहतरीन मूल्य में इनोवेशन का अनुभव लेने का अवसर देगा।


नए उत्पाद के बारे में श्री एडी उडागवा, वाईस प्रेसिडेंट, कंज्यूमर इमेजिंग एवं इन्फॉर्मेशन सेंटर, कैनन इंडिया ने कहा, "कैनन इंडिया पर हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलॉजी उपलब्ध कराने में गर्व महसूस करते हैं। हम ऐसे उत्पाद बनाते हैं, जो उनके फोटोग्राफी के अनुभव में सुधार करते हैं। ईओएस आर परिवार में नई प्रस्तुति, ईओएस आरपी के लॉन्च के साथ हमारा उद्देश्य इमेजिंग उद्योग का विस्तार करना है। ईओएस आरपी में लेटेस्ट ईओएस आर सिस्टम की शक्ति समाहित है और यह ईओएस श्रृंखला की विरासत को मजबूत करता है। ईओएस श्रृंखला गुणवत्ता एवं इनोवेशन का पर्याय बन गई है। अत्यधिक लाईटवेट एवं कॉम्पैक्ट बॉडी के साथ ईओएस आरपी जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला ऑलराउंडर है, जिसमें 26. 2 मेगापिक्सल का ड्युअल पिक्सल सीमॉस एएफ, डिजिक 8 प्रोसेसर है, जिसकी वजह से यह उन्नत स्टिल एवं वीडियो शूटिंग के लिए बेहतरीन है। हमें उम्मीद है कि यह लॉन्च विविध शैलियों के फोटोग्राफर्स को अपनी सीमाओं का विस्तार करने और इमेजिंग के क्षेत्र में नई संभावनाओं के लिए प्रोत्साहित करेगा”


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी