प्रो रेसलिंग लीग के मंच पर नजर आएगे पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई

शब्दवाणी समाचार रविवार 27 जनवरी 2019 इंदौर। प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 का आयोजन किया गया 18 दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल छह टिम - पंजाब रॉयल्स, मुंबई महारथी, हरियाणा हैमर्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस और एमपी योद्धा,  एक-दूसरे के खिलाफ अपना प्रदर्शन कर रहे है, 5 दिन पंचकूला, 5 दिन लुधियाना के बाद 8 दिन नोएडा मे खेलने के लिए कुश्ती का कारवा लुधियाना से नोएडा के लिए निकल चुका है | नोएडा मे अंतिम 8 दिन 24 से 31 जनवरी तक प्रो रेसलिंग लीग के मुकाबले खेले जाएगे | इसमे शहर के अंतराष्ट्रीय रेफरी कृपाशंकर बिश्नोई भी रेफरी की भूमिका मे नजर आएगे | यह पहला अवसर है जब मध्यप्रदेश का कोई रेफरी प्रो रेस्लिंग लीग के मंच पर रेफ्रीशिप केरेगा | इस लीग मे कृपाशंका नजर आएगे | जिसका लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है |



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी