ऑनर व्यू20 ने एट विश्व की आठ फर्स्ट टेक्नोलॉजीज के साथ स्थापित किया स्मार्टफ़ोन का नया मानदंड

शब्दवाणी समाचार बुधवार 30 जनवरी 2019 नई दिल्ली। व्हावे ग्रुप की प्रमुख स्मार्टफोन ई-ब्रांडऑनर ने आज ऑनर व्यू20 लॉन्च किया. यह विश्व की आठ फर्स्ट टेक्नोलॉजीज़  के साथAmazon.in पर कंपनी का सबसे नया प्रमुख प्रोडक्ट है. स्मार्टफ़ोन उद्योग में बड़ी छलांग लगाते हुए ऑनर व्यू20 अपनी धमाकेदार टेक्नोलॉजी और खूबियों के कारण बाज़ार में सबसे आगे है. रूपये 37999 के मूल्य पर 6जीबी+128जीबी वैरिएंट दो रंगों मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू में मिलेगा. वही 8जीबी+256जीबी वैरिएंट फैंटम ब्लू रंग में मिलेगा जिसका मूल्य 45999 रूपये है.



सम्पूर्ण नया ऑनर व्यू20 में विश्व की आठ फर्स्ट टेक्नोलॉजीज – 48एमपी एआई कैमराआल व्यू डिस्प्ले (विश्व की प्रथम इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा डिजाईन) ड्यूल एनपीयु के साथ 7एनएम प्रोसेस के निर्मित किरीन 980 एआई चिपसेटए76-कोर्टेक्स आधारित सीपीयू, माली-जी76 जीपीयु1.4जीबीपीएस कैट21,मॉडेम और एसओसी समर्थित 2133एमएचजेड एलपीडीडीआर4एक्स रैम की विशेषताएँ समाहित हैं.


इस लॉन्च के अवसर पर व्हावे इंडिया के वाईस प्रेसिडेंटएलन वांग ने कहा कि, “अपने सर्वोच्च कोटि के स्मार्टफोन्स के पोर्टफोलियो में Amazon.in पर भारत में ऑनर व्यू20 को लॉन्च करके हमें बेहद खुशी हो रही है. हम उपभोक्‍ता की भावना और उनकी अपेक्षाओं से अधिक कार्यकुशल स्मार्टफ़ोन की उनकी ज़रुरत समझते हैं. विश्व की अभी तक की आठ अभूतपूर्व प्रौद्योगिक प्रगति से भरा ऑनर व्यू20 उत्कृष्ट और दमदार स्मार्टफ़ोन मुहैया करने की हमारी प्रतिज्ञा की पुष्टि करता है. हमें आशा है कि भारत में इस स्मार्टफ़ोन को शानदार सफलता मिलेगी.”


 इस साझेदारी पर अमेज़न इंडिया के डायरेक्टर-केटेगरी मैनेजमेंटनूर पटेल ने कहा कि, “Amazon.in पर  ऑनर व्यू20 को लॉन्च करके हम रोमांच का अनुभव कर रहे हैं. सम्पूर्ण भारत में ग्राहकों को शानदार क्वालिटी के स्मार्टफ़ोन उपलब्ध कराने में ऑनर हमारा भरोसेमंद साधन रहा है. हमें पक्का भरोसा है कि यह नया स्मार्टफ़ोनजो पहले ही देश में काफी उत्सुकता पैदा कर चुका है, Amazon.in पर ग्राहकों को अत्यंत पसंद आयेगा.”


 ऑनर व्यू20 का रियर कैमरा सोनी आइएमएक्स586 से लैस विश्व का पहला 48एमपी एआई कैमरा हैजो 1/2 इंच आकार का सीएमओएस और क्वैड बाएर श्रेणी में समतुल्य 1.6 μm पिक्सेल्स से सुसज्जित है. इसमें लगा किरीन 980 चिपसेट से वर्द्धित सेंसर नया 48एमपी ए आई अल्ट्रा क्लैरिटी मोड को सपोर्ट करता है और कई गुणा ज़ूम करने पर भी बेमिसाल बारीकियों तथा स्पष्टता के साथ फोटो प्रस्तुत करता है.


 एक और नया कैमराजो 3डी कैमरा हैफोटोग्राफी और विडियोग्राफी में नए आयाम उत्पन्न करने की क्षमता रखता है और बेहतर उपयोगिता एवं आनंद प्रदान करता है. यह 3डी कैमरा प्रकाश के सिग्नल के उड़ान के समय पर आधारित वस्तु के आकार पर सूचना संग्रह करता है और डेप्थ सेंसिंगस्केलेटल ट्रैकिंग तथा रियल टाइम मोशन कैप्चर करता है. इस कैमरे की बदौलत ऑनर व्यू20 को गति-नियंत्रित गेमिंग कंसोल में बदला जा सकता है और इस तरह आप इस पर 3डी मोशन गेम्स खेल सकते हैंजैसा पहले कभी अनुभव नहीं हुआ होगा. यह फंसी स्कीइंग और फैंसी डार्ट्स को सपोर्ट करता है जिन्हें आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


ऑनर व्यू20 किरीन 980 एआई प्रोसेसर के लैस है. विश्व के प्रथत ड्यूल एनपीयु के साथ विश्व का पहला 7एनएम मोबाइल एआई चिपसेट, 10एनएम चिपसेट की तुलना में फ़ोन स्पीड को 20% तकपॉवर दक्षता 40% तक बढ़ा देता है. इसका ड्यूल एनपीयु प्रति मिनट 4500 इमेज को पहचान सकता है जो पिछले जनरेशन की तुलना में लगभग 120% ज्यादा है. इसका श्रेय नौ कुलिंग टेक्नोलॉजी को जाता है जो ज्यादा गर्म होने से बचाता है और सीपीयू को उच्च फ्रीक्वेंसी पर स्थिरतापूर्वक चलने में मदद करता है. विश्व का पहला माली जी76 जीपीयु के साथ जीपीयु टर्बो 2.0 फ़ोन का गेमिंग परफॉरमेंस बढ़ाकर सुखद अनुभव प्रदान करता है. ऑनर व्यू20 विश्व की पहला एसओसी सुप्पोर्तिंग 2133एमएचजेड एलपीडीडीआर4एक्स रैम है जो आपको अभूतपूर्व व्यवधान रहित अनुभव देता है. इसके दो वैरिएंट हैं – 6जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 256जीबी.ऑनर व्यू20 की अद्भुत डिजाईन विश्व की प्राथन इन-स्क्रीन फ्रंट कैमरा डिजाईन से आरम्भ होती है. फ्रंट-फेसिंग 25एमपी एआई कैमरा के साथ नवोन्मेषी आल-व्यू डिस्प्ले एकदम बेदाग़ व्यू और शानदार 91.8% स्क्रीन-टू-टच बॉडी रेश्यो प्रस्तुत करता है. ऑनर के इंजीनियरों ने बफर डिजाईन के साथ उन्नत होल्डर का प्रयोग करके फ्रंट कैमरा को उन्नत लिथोग्राफी प्रक्रिया डरावा तैयार एक अत्यंत सूक्ष्म 4.5एमएम पारदर्शी छिद्र के ठीक नीच स्थापित किया है. ऑनर व्यू20 प्रतिस्पर्धी इन-स्क्रीन कैमरों में सबसे आगे है जो बेहतर उपयोगिता और फोटो क्वालिटी सुनिश्चित करते हुए 16.25से.मी. एफएचडी+ डिस्प्ले की संरचना और शक्ति को बरकरार रखता है.


ऑनर व्यूज20 इस अर्थ में भी पहला स्मार्टफ़ोन है कि इसमें नैनोलिथोग्राफी का प्रयोग करके एक नैनोटेक्सचर उत्पन्न किया गया हैजो बॉडी पर चमकीले प्रभाव के साथ एक सुस्पष्ट और डायनामिक वी-शेप्ड कलर ग्रेडिएंट है. इस स्मार्टफ़ोन की धनुषाकार डिजाईन के साथ एकीकृत 3डी वक्राकार बॉडी महज 8.1एमएम मोटी है और इसमें धातु तथा शीशे की बनावट का असली मिश्रण है. यह अत्याधुनिक डिजाईन ऑनर ब्रांड की विशिष्ट पहचान है.


 ऑनर व्यू20 में नवोन्मेषी एआई क्षमताओं का समावेश है जो एक कस्टमाइज्डप्रयोग में आसानी भरा अनुभव प्रदान करतीं हैं. ऑनर व्यू20 का 3डी कैमरा और एआई क्षमता 100 से अधिक प्रकार के खाद्यान को पहचान सकतीं हैं और कैलोरी सम्बन्धी जानकारी देकर आपको स्वस्थ जीवन शैली बहाल रखने में मदद करती हैं. एआई ऑब्जेक्ट आइडेंटीफाई पूरे विश्व के 300 से अधिक प्रसिद्ध लैंडमार्क और 1,00,000 पेंटिंग को पहचानने की भी क्षमता से लैस है.


ऑनर एक प्रमुख स्मार्टफ़ोन ई-ब्रांड है. इस ब्रांड को इन्टरनेट-ऑप्टीमाइज़्ड उत्पादों के माध्यम से डिजिटल नेटिव्स की ज़रूरतें पूरी करने के लिए तैयार किया गया था जो श्रेष्ठतर यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करता हैसक्रियता की प्रेरणा देता हैरचनात्मकता का पोषण करता है और युवाओं को उनके सपने साकार करने की शक्ति प्रदान करता है. ऐसा करते हुए ऑनर ने चीजों को अलग तरीके से करने और अपने ग्राहकों के लिए नवीनतम टेक्नोलॉजी और नवाचार की दुनिया में कदम बढ़ाने का सामर्थ्य देने की अपनी क्षमता दर्शाते हुए अपना अलग स्थान बनाया है.


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी