कॉलेज छात्रों के लिए होण्डा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान पहुंचा दिल्ली
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 29 जनवरी 2019 नई दिल्ली।दिल्ली, 28 जनवरी, 2019: सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज दिल्ली में कॉलेज के छात्रों के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम का समापन भारती कॉलेज में किया गया था।
होण्डा के लिए सड़क सुरक्षा विश्वस्तरीय प्राथमिकता है। युवाओं को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बनाने के लिए होण्डा ने नई पहल–राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के साथ 2019 की शुरूआत की है। इस पहल के माध्यम से होण्डा ने हर माह शहर के 10 कॉलेजों के 15,000 से अधिक युवाओं को कवर करने का लक्ष्य तय किया है। इसी महीने होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया के सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत के बाद यह पहल दिल्ली सहित 7 शहरों में पहुंच चुकी है और इसके तहत अब तक 11,000 से अधिक युवाओं और व्यस्कों को शिक्षित किया जा चुका है।
दिल्ली के भारती कॉलेज में इस तीन दिवसीय प्रोग्राम में हर किसी के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण के साथ 300 महिलाओं सहित 1900 से अधिक प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बनाया गया।
इस पहल के बारे में बात करते हुए श्री प्रभु नागराज, वाईस प्रेजीडेन्ट, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, " सुरक्षा होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हम अब तक 25 लाख से अधिक भारतीयों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित कर चुके हैं। सडक सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बनाते हुए होण्डा ने दिल्ली के युवाओं के लिए सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का आयोजन कियाइस विशाल अभियान के माध्यम से कॉलेज के छात्रों को रोचक तरीकों से सड़क सुरक्षा के गुर सीखने का मौका मिल रहा हैऔर वे होण्डा के साथ #TheSafetyPromise कर रहे हैंहम देश के युवाओं को सड़क सुरक्षा की आदतों पर शिक्षित करना चाहते हैं और इस अभियान को देश के अन्य शहरों तक भी लेकर जाएंगे
छात्रों के लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियां सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ने के लिए थ्योरी सेशन्स आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागियों को वाहन चलाते समय सही मुद्रा तथा यातायात के संकेतों और नियमों के बारे में जानकारी दी गई। एक वर्चुअल राइडिंग सिमुलेटर पर विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को सड़क पर वास्तव में वाहन चलाने से पहले 100 भावी खतरों का अनुभव करने का मौका मिला।
प्रतिभागियों को संकरे पथ पर वाहन चला कर तथा राइडिंग गतिविधियों के माध्यम से अपने राइडिंग कौशल की जांच करने का मौका मिला। • महिलाओं के लिए विशेष महिला सुरक्षा राइडिंग सत्र आयोजित किए गए, जिन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों तथा वाहन चलाते समय सही मुद्रा के बारे में जानकारी दी गई। • हर दिन सड़क सुरक्षा पर रोचक गतिविधिया जैसे गेम्स और क्विज़ आयोजित किए गए।
Comments