गणतंत्र दिवस पर सियाचिन में खुशियों की सौगात पिज्ज़ा लेकर पहुंचा डॉमिनोज
शब्दवाणी समाचार सोमवार 28 जनवरी 2019 नोएडा। राष्ट्र की हिफाजत में भारतीय सेना के जवानों के कोशिशों और बलिदानों के सम्मान में डॉमिनोज पिज्ज़ा ने इस वर्ष सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना की टुकड़ी के साथ गणत्नं दिवस का जश्न मनाया और सब्रु से लगभग 20,000 फीट की ऊंचाई पर अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों के लिए वहाँ 4000 पिज्ज़ा पहुंचाए. यह पहल राष्ट्र की सेवा में अपने परिवार से दूर जवानों को खुशियाँ प्रदान करने के लिए की गयी थी
बेहद मुई कल मौसम और पहाड़ी परिन थतियों के बीच अदम्य साहस और संकल्प का परिचय देने वाले सेना के जवानों के साथ इस आनंद को साझा करने पर डॉमिनोज टीम ने आनंद और सम्मान अभिव्यक्त किया. गरमागरम पिज्ज़ा पेश करना राष्ट्र की सुरक्षा में भारतीय सेना के असीम योगदान के प्रति सम्मान का प्रदर्शन था
इस अवसर पर जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और पूर्णकालिक निदेशक, श्री प्रतीक पोटा ने कहा कि, “विश्व के सबसे ऊंचे सैन्य चौकी पर तैनात भारतीय सेना के जवानों के लिए गणनं दिवस पर डोमिनोज पिज्ज़ा पेश करके हम बेहद गर्व और सम्मान का अनुभव कर रहे हैं. देश की सीमाओं को रक्षा करने और हमें सुरक्षित रखने के लिए बेहद मुई कल परिन थतियों में बिना थके काम करने वाले इन सैनिकों के साथ आनंद के कुछ पल बिताना सचमुच हमारे लिए बड़े गौरव की बात है. डॉमिनोज पिज्ज़ा की एक टीम सिचाचिन बेस कैंप में जाकर सेना के जवानों की निस् वार्थ सेवा के प्रति प्रशंशा और आभार वरुप गरमागरम पिज्ज़ा तैयार कर पेश किया. हमें आगे भी सैन्य बलों को इस तरह की सेवा देने के अवसर का इंतज़ार रहेगा
Comments