विश्व पुस्तक मेले में ब्लू रोज पब्लिशर के मंच पर बेस्टसेलर लेखकों का जमावड़ा
विश्व पुस्तक मेले में ब्लू रोज पब्लिशर के मंच पर बेस्टसेलर लेखकों का जमावड़ा
शब्दवाणी समाचार 31 दिसम्बर 2018 नई दिल्ली। इस बार दिल्ली के प्रगति मैदान में 5 जनवरी 2019 से 13 जनवरी 2019 को लगने वाला विश्व मेला बुक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। दरअसल, विश्व पुस्तक मेले में हॉल नं.12 पब्लिशर में ढेरों प्रसिद्ध लेखकों और कवियों की रचनाओं का संग्रह देखने को मिलेगा।
2016 एव्रीथिंग विल बी फाइन" नामक किताब के लिए बेस्टसेलर का खिताब हासिल करने वाली लेखिका रश्मि त्रिवेदी भी मौजूद रहेंगीं । इस मेले में लेखिका रश्मि अपनी बुक" फ्रॉम एशेज टू ड्रीम्स” करेंगी। इस मौके पर बेस्टसेलर के टाइटल से नवाजे जाने वाले लेखक मिस्टर रविंद्र सिंह भी मौजूद आपको बात दें कि ई-कॉमर्स की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली एमेजन कंपनी ने टू ड्रीम्स” को वेस्ट बुकसेलर घोषित किया है। अपनी इस उपलब्धि से लेखिका गदगद हैं और खुशी को अपने पाठकों के साथ मनाने के मूड में नजर आ रही हैं। वहीं दोनों लेखक मंच से अपने अनुभवों को साझा करेंगे, जिससे भावी पीड़ी के लेखकों को प्रेरणा मिलेगी। दर्शक सीधे रूबरू हो कर अपने सभी सवालों के जवाब जान सकेंगे।
आपको बता दें कि इस बुक को ब्लू ने पब्लिश की है। इसके अलावा कवित्री रश्मि त्रिवेदी ने कविताओं के जरिए भी लोगों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी है, इसका जीता जागता उदाहरण हैंडफुल ऑफ शनशाइन पॉकिट फुल ऑफ रेन” है। यह कवित्री रश्मि का कविता संग्रह है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि लेखिका रश्मि त्रिवेदी किताबें लिखने के अलावा इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन में बतौर चीफ मैनेजर काम करती है। मिस रश्मि का मानना है कि जीवन एक शिक्षक है, जीवन के उतार-चढाव हमें बहुत कुछ सिखाते हैं। लेखिका का कहना है कि जीवन में आईं परिस्थितियों से बिना घबराए इसका सामना करना चाहिए, इंसान सबसे ज्यादा जीवन में आए उतारचढाव से ही सीखता है। लेखिका की कहानी कुछ ऐसी ही घटना पर आधारित है, जो जीवन में आई मुश्किलों का सामना करती है। वहीं इस मौके का फायदा उठाने और अपनी इस खुशी जाहिर करने में ब्लू रोज पब्लिशर भी पीछे नहीं रहा है, उसने अपनी इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए अपने दर्शकों को फ्री कॉपी और टी-शर्ट बांटने का फैसला लिया है, और इसके अलावा पाठकों को लेखिका से रूबरू होने के लिए एक मंच तैयार किया है जहां सभी वर्ग के पाठकों के साथ-साथ नए लेखक-लेखिकाओं कोअपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
Comments