यूनिसेफ ने द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2024 रिपोर्ट किया जारी
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। यूनिसेफ ने वैश्विक फ्लैगशिप रिपोर्ट द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2024 जारी किया। जिसमें बदलती दुनिया में बच्चों का भविष्य शीर्षक से इस रिपोर्ट को यूनिसेफ के भारत प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे (Cynthia McCaffrey) ने द एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट (TERI) के पृथ्वी विज्ञान और जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के निदेशक सुरुचि भदवाल के साथ जारी किया। इस दौरान यूनिसेफ इंडिया के युवा अधिवक्ता कार्तिक वर्मा और बच्चे भी उपस्थित रहे। यूनिसेफ की रिपोर्ट में मध्य शताब्दी में बच्चों के जीवन में आने वाले बदलावों का खाका खींचने का प्रयास किया गया। यह रिपोर्ट 2050 के दशक में तीन वैश्विक स्तर के बड़े प्रचलन/प्रवृत्ति (megatrends) का उल्लेख करती है, जिनमें जनसांख्यिकीय बदलाव, जलवायु और पर्यावरणीय संकट तथा सीमांत प्रौद्योगिकियों पर रिसर्च की गई है। इन अध्ययनों के आधार पर वर्तमान और इस सदी के मध्य के बीच (अब से 2050 तक) बच्चों का जीवन, उनके अधिकार और बच्चों के लिए अवसर नए स्वरूप में होंगे। यूनिसेफ भारत की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे