Posts

यूनिसेफ ने द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2024 रिपोर्ट किया जारी

Image
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। यूनिसेफ ने वैश्विक फ्लैगशिप रिपोर्ट द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2024 जारी किया। जिसमें बदलती दुनिया में बच्चों का भविष्य शीर्षक से इस रिपोर्ट को यूनिसेफ के भारत प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे (Cynthia McCaffrey) ने द एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट (TERI) के पृथ्वी विज्ञान और जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम के निदेशक सुरुचि भदवाल के साथ जारी किया। इस दौरान यूनिसेफ इंडिया के युवा अधिवक्ता कार्तिक वर्मा और बच्चे भी उपस्थित रहे। यूनिसेफ की रिपोर्ट में मध्य शताब्दी में बच्चों के जीवन में आने वाले बदलावों का खाका खींचने का प्रयास किया गया। यह रिपोर्ट 2050 के दशक में तीन वैश्विक स्तर के बड़े प्रचलन/प्रवृत्ति (megatrends) का उल्लेख करती है, जिनमें जनसांख्यिकीय बदलाव, जलवायु और पर्यावरणीय संकट तथा सीमांत प्रौद्योगिकियों पर रिसर्च की गई है। इन अध्ययनों के आधार पर वर्तमान और इस सदी के मध्य के बीच (अब से 2050 तक) बच्चों का जीवन, उनके अधिकार और बच्चों के लिए अवसर नए स्वरूप में होंगे। यूनिसेफ भारत की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्रे

सर्वोदय हॉस्पिटल ने 5 महीने के शिशु में कोकलियर इंप्लांट करके चिकित्सा जगत मे किया उपलब्धि हासिल

Image
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 नवंबर 2024, संपादकीय व्हाट्सएप 8803818844, नई दिल्ली।  तीन दशक से ज्यादा समय से लोगों को गुणवत्तापूर्ण मेडिकल सेवाएं और सहानुभूतिपूर्ण केयर प्रदान करते हुए सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने जन्म से ही कम सुनने के विकार से पीड़ित 5 महीने के शिशु में कौकलियर इंप्लांट सर्जरी करके चिकित्सा जगत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इतनी छोटी उस में यह सर्जरी भारत में पहली बार हुई है। शिशु को जन्म से ही सुनने की समस्या थी। यह कोकलियर इंप्लांट डॉ. रवि भाटिया, डायरेक्टर ईएनटी एवं कोकलियर इंप्लांट्स के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किया गया। इस प्रक्रिया में मरीज के कान में एक छोटी की इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस स्थापित की जाती है। इस मामले ने स्पष्ट कर दिया कि अगर बच्चों में समस्याओं की जाँच और पहचान समय पर हो जाए, तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ इलाज प्रदान कर उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। भारत में जन्म लेने वाले हर 1000 बच्चों में से 4 से 6 बच्चों को जन्म से ही कम सुनने का विकार होता है। इस स्थिति में बच्चे सुनने की कम क्षमता के साथ जन्म लेते हैं। यह दोष या

मारुति सुज़ुकी ने लॉन्‍च की नई Dzire: जिसमें है बेजोड़ स्‍टाइल, अतुल्‍नीय प्रदर्शन

Image
• नए प्रोग्रेसिव स्टाइल के साथ किया गया है तैयार • इलेक्ट्रिक सनरूफ, 360 HD View कैमरा, सुज़ुकी कनेक्‍ट और नए एलईडी क्रिस्‍टल विज़न हैडलैम्‍प जैसे सेगमेंट-फर्स्‍ट फीचर्स से है सुसज्जित • नई डिजायर दुनिया के सबसे थर्मल सक्षम Z- series 1.2 लीटर इंजन से संचालित है, जो पेट्रोल एमटी में 24.79 किमी/लीटर और S-CNG पावरट्रेन में 33.73 किमी/किलोग्राम^ की ईंधन दक्षता के साथ इसे भारत की सबसे अधिक ईंधन कुशल सेडान* बनाती है • ARKAMYS™ के सराउंड सेंस के साथ्‍ज्ञ 22.86 सेमी (9 इंच) स्‍मार्टप्‍ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्‍टम से लैस नया आलीशान और आरामदायक इंटीरियर वायरलेस एप्‍पल कारप्‍ले® और एंड्रॉयड ऑटो™# के माध्‍यम से सहज कनेक्टिविटी प्रदान करता है, साथ ही वायरलेस स्‍मार्टफोन चार्जर, TPMS, रियर फास्‍ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट्स, रियर रीडिंग लैम्‍प आदि जैसे कई अतिरिक्‍त रोमांचक नए फीचर्स की पेशकश करती है • नई मारुति सुज़ुकी Dzire 15 से ज्‍यादा टॉप-ऑफ-द-लाइन सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें 6-एयरबैग्‍स, 3-प्‍वॉइंट ईएलआर सीटबेल्‍ट, हिल-होल्‍ड असिस्‍ट के साथ ESP ®1*, EBD के साथ ABS, ISOFIX  चाइल्‍ड सीट एंकरेज सभी

आसियान इंडिया म्‍यूजिक फेस्टिवल में शान, रघु दीक्षित, सुकृति-प्रकृति और जसलीन रॉयल बिखेरेंगे अपना जलवा

Image
• भारत की ‘एक्‍ट ईस्‍ट पॉलिसी’ के 10 साल पूरे होने के जश्‍न में • इस फेस्टिवल में आसियान की सबसे बेहतरीन प्रतिभाएं भी होंगी, इसमें मिलेगा टेलीविजन ऑफ, बक थुओंग, फ्लोर 88, सबसोनिक आई, चेट कन्‍हचना, काइया और एमआरटीवी के परफॉर्मेंस देखने का मौका शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  आसियान इंडिया म्‍यूजिक फेस्टिवल 2024 को लेकर दर्शक रोमांचित हैं, क्‍योंकि इसमें परफॉर्म करने के लिये कलाकारों की आधिकारिक घोषणा हो चुकी है! इस साल के फेस्टिवल में भारत के टॉप कलाकारों और आसियान के प्रतिभाशाली बैंड्स की प्रस्‍तुतियों का रोमांचक संगम दिखेगा। यह संगीत की विविध परंपराओं का अनुभव देने वाला एक अनूठा अवसर होगा। इस फेस्टिवल की शुरूआत 29 नवंबर को शाम 6:30 बजे से (पुराना किला, नई दिल्ली) में सभी के लिये फ्री एंट्री के साथ होगी। इसमें भारत के सबसे चहेते म्‍यूजिक आइकॉन्‍स में से दो - रघु दीक्षित और शान की प्रस्‍तुतियाँ होंगी। यह एनर्जी 30 नवंबर तक बनी रहेगी और उस वक्‍त शानदार वेस्‍टर्न घाट्स तथा सुकृति-प्रकृति की उत्‍साह से भरी जोड़ी प्रस्‍तुतियाँ देगी जिनका

यशोदा मेडिसिटी ने किया क्राउन ऑफ करेज का आयोजन

Image
• कैंसर सरवाइवर्स को सम्मानित करने के लिए • इस समारोह में, हेल्थकेयर के क्षेत्र में उत्कृष्टता को नए सिरे से परिभाषित करने की प्रतिबद्धता अलावा इंदिरापुरम, गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी की नई सुविधा को प्रदर्शित किया गया शब्दवाणी समाचार, सोमवार 18 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  ग़ाज़ियाबाद। पिछले 40 वर्षों से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सक्रिय प्रमुख हेल्थकेयर प्रदाता यशोदा सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पीटल्स ने कैंसर सरवाइवर्स को उनके साहस और चुनौतियों से मुकाबला करते हुए दृढ़ता का परिचय देने के लिए सम्मानित करने के मकसद से आज “क्राउन ऑफ करेज” समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2024 निकता पोरवाल, फेमिना मिस इंडिया 2024 – फर्स्ट रनर अप – रेखा पांडे, फेमिना मिस इंडिया 2024 – सेकिंड रनर अप – आयुषी ढोलकिया और अन्य कई विशिष्ट जन भी उपस्थित थे। समारोह का आयोजन, एनसीआर में अपनी पहचान बना रही क्वाटरनरी हेल्थकेयर फेसिलिटी यशोदा मेडिसिटी में किया गया और इस दौरान उन सभी कैंसर सरवाइवर्स की हिम्मत की सराहना की गई जिनका इलाज कौशांबी फेसिलिटी में किया गया है।  कैंसर आज भ

बागपत के विपुल जैन हुए राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न अवार्ड 2024 से अलंकृत

Image
• नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में किया गया बागपत के विपुल जैन को राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित शब्दवाणी समाचार, सोमवार 18 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  नई दिल्ली के एलटीजी मंड़ी हाउस में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद नई दिल्ली भारत द्वारा राष्ट्रीय मानव सेवा रत्न अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से प्रशासनिक, राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से आयी जानी-मानी हस्तियों ने शिकरत की। फिलिस्तीन दूतावास के काउंसलर बेसम एफ हेलिस, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के  धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य सचिव संजीव कुमार आदि ने अवार्ड शो में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। असीम एफ हेलिस ने फिलिस्तीन देश की ओर से फिलिस्तीनियों का समर्थन करने के लिए भारत का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए नेशनल अवार्डी, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख सामा

सरस आजीविका मेला 2024 का उद्घाटन सोमवार को

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 18 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।  दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 43वें विश्व व्यापार मेले में एक बार फिर परंपरा, क्राफ्ट, कला एवं संस्कृति  से सराबोर सरस आजीविका मेला 2024 का आयोजन किया गया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान (एनआईआरडीपीआर) द्वारा समर्थित सरस आजीविका मेला 2024 का उद्घाटन सोमवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं संचार राज्य मंत्री डॉ. चन्द्र शेखर पेम्मासानी करेंगे। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव शैलेश कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे। साथ ही इस मौके पर मंत्रालय के गणमान्य लोग व अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन के साथ ही राज्य मंत्री डॉ. चन्द्र शेखर पेम्मासानी विभिन्न राज्यों से आई हुईं सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के स्टॉलों पर जाकर उनका प्रोत्साववर्धन भी करेंगे। साथ ही उनके द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन भी करेंगे।  वहीं, आज संडे के दिन सरस मेला में काफी भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। इस दौरान ग्रामीण कलाओं का लोगों ने काफी सर

बीएलएस ई-सर्विसेज़ लिमिटेड ने दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम किया घोषित

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 18 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  मुंबई। टेक्नॉलजी से सक्षम डिजिटल सेवा प्रदाता, बीएलएस ई-सर्विसेज़ लिमिटेड (BLSe) ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए अपने सम्मिलित वित्तीय परिणामों की घोषणा किया। कंपनी की कुल आय वित्तीय वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के 81.8 करोड़ रुपये के मुकाबले इस तिमाही 84.5 करोड़ रुपये थी। आॅपरेटिंग एबिटा (EBITDA) वित्तीय वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 12.0 करोड़ रुपये की तुलना में 13.5 करोड़ रुपये रहा। आॅपरेटिंग एबिटा मार्जिन वित्तीय वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 14.9% से 262 bps बढ़कर वित्तीय वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 17.5% हो गया। वित्तीय वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में एबिटा 13.1 करोड़ रुपये की तुलना में इस तिमाही के लिए 20.8 करोड़ रुपये रहा, जो कि सालाना आधार पर 59.6% अधिक है। एबिटा मार्जिन वित्तीय वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में15.9% से 871 bps बढ़कर वित्तीय वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 24.7% हो गया। वित्तीय वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में पैट 63.0% बढ़कर 14.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्तीय वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में यह 9

फेडएक्स ने वित्त वर्ष 2024 में करीब 280 मिलियन अमरीकी डॉलर का दिया योगदान

Image
•  एमईआईएसए क्षेत्र की संपूर्ण अर्थव्यवस्था में अप्रत्यक्ष रूप से शब्दवाणी समाचार, सोमवार 18 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  मुंबई। फेडएक्‍स कॉर्प (NYSE: FDX) ने अपनी सालाना इकोनॉमिक इम्‍पैट (आर्थिक प्रभाव) रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें कंपनी के दुनिया भर में नेटवर्क और वित्त वर्ष 2024 के दौरान स्थानीय समुदायों में समृद्धि लाने में कंपनी की भूमिका का विश्लेषण किया गया है। बिजनेस डिसीजनिंग डेटा और एनालिटिक्स के अग्रणी प्रदाता डन एंड ब्रैडस्ट्रीट (NYSE: DNB) के परामर्श से तैयार की गई यह रिपोर्ट ‘फेडएक्स इफेक्ट’ को उजागर करती है। फेडएक्स इफेक्ट, फेडएक्स द्वारा किए गए कामों का वह प्रभाव दिखाता है जो वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाली वस्तुओं और विचारों के प्रवाह को तेज करने में सहायक होता है, जिसमें भारत में फेडएक्स का योगदान भी शामिल है।फेडएक्स कॉर्पोरेशन के प्रेसिडेंट और सीईओ राज सुब्रमण्यिम ने कहा फेडएक्स में हम एडवांस्‍ड डेटा और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर सभी के लिए सप्लाई चेन को अधिक स्मार्ट बनाना चाहते हैं ताकि अपने और उनके ग्राहकों को बेहतर सेवा दे सकें। इस

द लर्निंग स्पेस ने प्री-स्कूलर्स के लिए पजामा पार्टी के साथ बाल दिवस मनाया

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 18 नवम्बर 2024, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  गौतमबुद्ध नगर। नोएडा के एक प्रीमियम स्कूल, द लर्निंग स्पेस ने बाल दिवस पर एक शानदार पजामा पार्टी का आयोजन किया, जिसमें अपने नन्हे विद्यार्थियों को मौज-मस्ती और उत्साह से भरे दिन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। यह अनोखा उत्सव हंसी-मजाक, खेल और यादगार पलों से भरा हुआ था, जिससे बच्चों के लिए खुद को खुलकर अभिव्यक्त करने के लिए एक गर्मजोशी भरा और आनंदमय माहौल बना। बचपन का सम्मान करने और जश्न मनाने की भावना में, पजामा पार्टी ने प्री-स्कूलर्स को उत्सव के माहौल में अपने साथियों के साथ मिलकर आराम और रचनात्मकता का दिन बिताने का मौका दिया। इस कार्यक्रम में कई मजेदार गतिविधियाँ शामिल थीं, जिनमें कहानी सुनाने का सत्र, समूह खेल, कला और शिल्प परियोजनाएँ, और एक इंटरैक्टिव संगीत और नृत्य सत्र शामिल थे, जिनका उद्देश्य उनके सामाजिक और रचनात्मक कौशल को बढ़ाना था। इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए, द लर्निंग स्पेस की प्रिंसिपल, सुश्री स्मिता श्रीवास्तव ने कहा, "बाल दिवस एक विशेष अवसर है जो बच्चों द्वारा हमारे जीवन में लाई गई